Tuesday, November 20, 2007
शकीरा के नृत्य पर अफगानिस्तान में प्रतिबंध
कोलंबियाई गायिका शकीरा के गानों पर भले ही कदम अपने आप झूम उठें, मगर अफगानिस्तान सरकार ने शकीरा के कंसर्ट के प्रसारण पर वहाँ के सबसे बड़े टीवी चैनल पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, वहाँ के संस्कृति मंत्रालय ने टोलो टीवी नामक इस निजी चैनल को चेतावनी भी दी है कि दोबारा यह चैनल इस तरह की कोई प्रस्तुति को प्रसारित न करे। प्रशासन का मत यह कि इस तरह के नृत्य संगीत द्वारा तालिबान में महिला मानव बमों को बढ़ावा मिलता है और वे अपने खतरनाक मंसूबों को कामयाब करने के लिए मनोरंजन का रास्ता भी अपना सकती हैं। जहाँ अफगानिस्तान की जनता प्रशासन के इस निर्णय की जमकर आलोचना कर रही है, वहीं सरकार का मत है कि इस तरह के कार्यक्रमों के प्रसारण को रोककर देश में शांति और व्यवस्था बनाने रखने में सहायता मिलेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment