टनी पर बिना अनुमति माँगे उनके 'लोगो' के प्रयोग के लिए दावा करने के साथ-साथ इस वीडियो के प्रसारण की रोक पर भी माँग की है।
Wednesday, November 21, 2007
गर्दिश में हैं ब्रिटनी के सितारे
पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के सितारे गर्दिश में नजर आते हैं। एक तरफ तो उनकी व्यक्तिगत परेशानियाँ और दूसरी ओर उनकी खुद की बुलाई हुईं अनगिनत मुसीबतें, ब्रिटनी पर एक के बाद एक परेशानियाँ ही जैसे टूट पड़ी हों। हाल ही में फैशन की दुनिया की अग्रणी कंपनी लूइस व्यूटन ने ब्रिटनी पर आरोप लगाया है कि ब्रटनी उनके ब्रांड के 'लोगो' का गलत उपयोग कर रही हैं। इस फ्रांसिसी कंपनी ने 2005 में रिलीज हुए ब्रिटनी के चर्चित गीत ‘डू समथिंग’ पर लगाया है, जहाँ ब्रिटनी ने इस कंपनी के लोगो ‘चैरी ब्लॉसम’ का उपयोग किया है। इस कंपनी ने पेरिस के न्यायालय में ब्रि
टनी पर बिना अनुमति माँगे उनके 'लोगो' के प्रयोग के लिए दावा करने के साथ-साथ इस वीडियो के प्रसारण की रोक पर भी माँग की है।
टनी पर बिना अनुमति माँगे उनके 'लोगो' के प्रयोग के लिए दावा करने के साथ-साथ इस वीडियो के प्रसारण की रोक पर भी माँग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment