इस वर्ष क्रिकेट पर आधारित ‘हैट्रिक’ और ‘चेन कुली की मेन कुली’, हॉकी पर आधारित ‘चक दे इंडिया’ देखने को मिली। अब तैयार हो जाइए विश्व के नंबर एक खेल फुटबॉल पर आधारित फिल्म ‘दन दना दन गोल’ देखने के लिए। ‘चक दे इंडिया’ की सफलता ने साबित किया है कि खेलों पर आधारित फिल्म को भी दर्शक पसंद करते हैं। इससे ‘गोल’ से जुड़े लोगों का उत्साह भी बढ़ा है। साउथहॉल यूनाइटेड फुटबॉल क्लब कई मुसीबतों से घिरा हुआ है। इस क्लब का न कोई प्रायोजक है, न टीम में सितारा खिलाड़ी हैं, न कोई कोच है। सिटी काउंसिल क्लब मैदान को हथियाना चाहता है और इसके लिए क्लब को नोटिस भी भेजा जा चुका है। क्लब के पास आखरी मौका है कि वह कंबाइड कंट्रीज़ फुटबॉल लीगेज जीतकर अपनी साख बचाएँ, लेकिन क्लब के हालात को देखते हुए यह असंभव-सा नजर आता है। इस चुनौती को स्वीकारता है शान (अरशद वारसी)। वह टीम को प्रशिक्षण देने के लिए पूर्व खिलाड़ी टोनी सिंह (बोमन ईरानी) को राजी करता है। सनी भसीन (जॉन अब्राहम) का कभी सपना था कि वह इंग्लैण्ड के लिए खेले, लेकिन रंगभेद के कारण उसका सपना चकनाचूर हो जाता है। सनी और शान की आपस में बिलकुल भी नहीं पटती। इसके कई कारण हैं और उनमें से एक खास है रूमाना (बिपाशा बसु)। रूमाना और सनी एक-दूसरे को चाहते हैं। रूमाना रिश्ते में शान की चचेरी बहन लगती है और उसे दोनों का मिलना-जुलना बिलकुल पसंद नहीं है।कोच टोनी सिंह चाहते हैं कि सनी उनके क्लब के लिए खेले, लेकिन सनी को इसके लिए राजी करना बेहद मुश्किल है। टोनी किसी तरह सनी को मना ही लेते हैं। स
नी के साउथहॉल यूनाईटेड से जुड़ते ही टीम के प्रदर्शन में लगातार सुधार आता है।
सनी को अपने प्रदर्शन और प्रशंसा की ज्यादा चिंता रहती है। क्लब का कप जीतना उसके लिए कोई मायने नहीं रखता। सनी और क्लब के प्रदर्शन के कारण सिटी काउंसिल के प्रमुख जॉनी बक्शी (दलीप ताहिल) को जमीन हथियाने की योजना खतरे में दिखाई देती है। वह सनी और क्लब के बीच में दूरियाँ पैदा करने का निश्चय करता है।
क्या वह ऐसा कर पाएगा?
क्या सनी उसका साथ देगा?
क्या साउथहॉल यूनाइटेड फुटबॉल क्लब कप जीत पाएगा?
इसके जवाब मिलेंगे ‘दन दना दन गोल’ में।
निर्माता : रॉनी स्क्रूवाला
निर्देशक : विवेक अग्निहोत्री
गीत : जावेद अख्तर
संगीत : प्रीतम
कलाकार : जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, अरशद वारसी, बोमन ईरानी, दलीप ताहिल
No comments:
Post a Comment