Wednesday, April 30, 2008

'88 मिनट्स' में एलिसिया विट चुंबन दृश्य हटा दिया

हालीवुड अभिनेत्री एलिसिया विट को उस समय निराशा हुई जब उन्हें पता चला कि फिल्म '88 मिनट्स' में महान अभिनेता अल पसीनो के साथ उनका चुंबन दृश्य हटा दिया गया।वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट काम' के अनुसार पहली बार जब इस 32 वर्षीय अभिनेत्री को पता चला कि वह पसीनो को चूमेगी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही उसकी खुशियों पर पानी फिर गया।विट ने कहा, "मुझे उन्हें चूमने का मौका मिला लेकिन फिल्म से उस दृश्य को हटा दिया गया। मैं केवल इतना ही कहूंगी कि वह बहुत अच्छे ढंग से चुंबन लेते हैं।"इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Tuesday, April 29, 2008

'कागज के फूल' का बांग्ला रीमेक

प्रख्यात फिल्म निर्देशक रितुपर्णो घोष ने 1960 में बनी गुरुदत्त की क्लासिक फिल्म 'कागज के फूल' को बांग्ला में बनाने का निर्णय किया है।पहले वह इसे हिंदी में बनाना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी का चयन किया था।फिल्म के बांग्ला संस्करण का नाम होगा 'अबाहो मन' और इसमें मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे दीपांकर डे, ममता शंकर और अनन्या चटर्जी। इस फिल्म के मई में पूरा हो जाने की उम्मीद है।माना जाता है कि 'कागज के फूल' गुरुदत्त के निजी जीवन की समस्याओं पर आधारित थी।घोष ने कहा, "मैं लंबे समय से इस विषय पर फिल्म बनाना चाहता था। मैं चाहता था कि इसे हिंदी में बनाऊं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया हालांकि मैं इसे बांग्ला में बना कर भी खुश हूं।"इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
(कर्टेसी: वन इंडिया)

ग्रेविन वैक्स म्यूजियम में शाहरुख खान

भारतीय सिनेमा और इसके सितारों की लोकप्रियता को दर्शाते हुए फ्रांस के ग्रेविन वैक्स म्यूजियम में शाहरुख खान की मोम की प्रतिमा का अनावरण किया गया।दुनिया के किसी भी म्यूजियम में दूसरी बार शाहरुख खान की मोम की प्रतिमा लगाई गई है। इसके पहले मैडम तुसाद संग्रहालय में खान की मोम की प्रतिमा लग चुकी है।यहां पर खान की प्रतिमा इसलिए भी खासा महत्व रखती है कि खान दूसरे भारतीय हैं जिनका बुत यहां पर लगाया गया है। 1922 में स्थापित इस संग्रहालय में महात्मा गांधी ही एकमात्र भारतीय रहे हैं, जिनके बुत को यहां लगाया गया था।फ्रांस में फिल्मों पर अध्ययन कर रहे और ब्रिटिश-भारतीय फिल्मकार नसरीन मुन्नी कबीर ने बताया कि अत्यधिक लोकप्रियता के कारण शाहरुख की प्रतिमा को यहां लगाया गया है।इस मौके पर यहां अपनी पत्नी गौरी और नजदीकी मित्र करण जौहर के साथ आए शाहरुख ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Monday, April 28, 2008

अजय देवगन की एक्शन फिल्म

अजय देवगन अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'यू, मी और हम' के उत्साहजनक परिणाम के बाद एक्शन फिल्म के निर्देशन पर विचार कर रहे हैं।अजय ने बताया, "मेरे पास दो विषय तैयार हैं। उनमें से जो ज्यादा अच्छा लगेगा मैं उस पर ही पहले काम करूंगा। एक गंभीर फिल्म बनाने के बाद अब मैं हल्की फुल्की फिल्म बनाना चाहता हूं।"उन्होंने कहा, "एक्शन फिल्म बनाने पर मैं गंभीरता से विचार कर रहा हूं। मेरे लिए इसमें कुछ खास करना आसान भी होगा। यह और बात है कि इसके जरिए दर्शकों को कोई संदेश दे पाना आसान नहीं होगा।"'फूल और कांटे' से 15 साल पहले इंडस्ट्री में कदम रखने वाले अजय के लिए जीवन का पूरा चक्र घूम चुका है। इसके बावजूद प्रतिस्पर्धा उन्हें परेशान नहीं करती।वह कहते हैं, " 'यू, मी और हम' से पहले मैं थोड़ा आलसी था। दूसरे क्या कर रहे हैं, इससे मुझे कोई फर्क भी नहीं पड़ता था। लेकिन अब मैं काफी बदल गया हूं।"'ओमकारा' के बाद करीना कपूर के साथ दूसरी फिल्म कर रहे अजय बताते हैं कि 'गोलमाल रिटर्न्‍स' का सिर्फ गाना शूट करना रह गया है। इसके बाद उनकी यह कॉमेडी फिल्म रिलीज के लिए तैयार होगी।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
(कर्टेसी: वन इंडिया)

Saturday, April 26, 2008

"चक दे इंडिया" को मिला अमेरिका की "किंग अवार्ड"

अमेरिका के कैलिफोर्निया में यशराज फिल्मस की 'चक दे! इंडिया' को बिली जीन किंग अवार्ड से 15 अप्रैल को सम्मानित किया गया। यह अवार्ड प्रतिष्ठित टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग के नाम पर दिया जाता है।यह अवार्ड महिलाओं के खेलों वाली फिल्म के लिए दिया जाता है। इसमें भी चार श्रेणियां हैं जिसमें भारतीय महिला हाकी टीम की कहानी के लिए 'चक दे! इंडिया' को मनोरंजन श्रेणी का अवार्ड दिया गया।यशराज फिल्मस के अध्यक्ष यश चोपड़ा ने कहा कि इस फिल्म को अवार्ड मिलना बहुत सम्मान की बात है। शिमित अमीन द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान द्वारा अभिनीत इस फिल्म को दुनियाभर में सराहना मिली है।कैलिफोर्निया के बेवेरली हिल्स में 15 अप्रैल को पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ था। इस पुरस्कार को यशराज की की ओर से अमीन ने ग्रहण किया।अमीन ने कहा कि इस फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रियाएं बहुत ही अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि विदेशी विश्लेषकों और आलोचकों ने भी इस फिल्म को काफी सराहा है।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
(कर्टेसी: वन इंडिया)

Tuesday, April 22, 2008

मैक ग्रेगर की न्युद याक्षण

स्काटिस कलाकार इवैन मैक ग्रेगर 1996 के 'द पिलो बुक' के बाद दूसरी बार ऐसी फिल्म साइन कर रहे हैं जिसमें वह बिना कपड़ों के दिखेंगे।वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार हालीवुड में बने रहने के लिए मैक ग्रेगर ने निर्देशक पीटर ग्रीनवे की इस पेशकश को स्वीकार कर लिया।इस फिल्म में नग्नावस्था में अपने शरीर में वह चीनी कैलिग्राफी की पेंटिंग करवा कर अपने हर अंग की शूटिंग कराने के लिए तैयार हो चुके हैं।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Monday, April 21, 2008

अमिताभ बच्चन की ब्लाग

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अब दर्शकों के और भी करीब आ चुके हैं। भारतीय युवा नेटवर्क साइट निजी 'बिगअदा डॉट कॉम' पर बिग बी अब अपना निजी ब्लॉग बना चुके हैं जिस पर वह लोगों के सवालों के जवाब देंगे।एक प्रेस कांफ्रेंस में अमिताभ ने कहा, "इस ब्लॉग के जरिए मैं अपनी भावनाओं, विचारों और बात लोगों तक आसानी से पहुंचा दूंगा और लोगों को मुझसे जो भी कहना हो वह भी मुझ तक पहुंच जाएगा।"बिग बी से बातचीत करने के लिए 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिगबी डॉट बिगअदा डॉट कॉम' पर लॉग ऑन कर सकते हैं।उन्हें यकीन है कि इस माध्यम से वह लोगों से सीधे तौर पर जुड़े रहेंगे।अमिताभ कहते हैं, "दर्शकों के बीच यह मेरी सच्चाइ को पहुंचाने का माध्यम होगी जो साधारणत: मीडियाकर्मियों द्वारा वहां तक पहुंच पाती है। अब मैं बिना काट- छांट अपने चाहने वालों से सीधे संपर्क में रह सकूंगा।"उन्होंने बताया, "यह एकमात्र ऐसा माध्यम होगा जिसके जरिए लोग मुझसे संपर्क साध पाएंगे। इससे मेरे बारे में कोई भी अफवाह नहीं उड़ाई जा सकेगी।"इस ब्लॉग से जुड़े रिलायंस इंटरटेनमेंट के अध्यक्ष राजेश साहनी ने कहा, "हमें खुशी है कि लोगों से जुड़ने के लिए अमिताभ ने हमारी साइट को चुना।"इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।Visit: http://blogs.bigadda.com/

Saturday, April 19, 2008

एंजलीना जोली यक्षण फिलिम

हालीवुड स्टार एंजलीना जोली अपने दोनों बेटों के लिए एक खास फिल्म में काम कर रही हैं।वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार, "जोली इन दिनों हालीवुड के मशहूर निर्देशक क्लिंट ईस्टवुड की फिल्म में हत्यारिन की भूमिका निभा रही हैं।अपने गोद लिए बेटों मैडोक्स और पैक्स की खुशी के लिए वह इस फिल्म में काम कर रही हैं। उसे उम्मीद है कि उन दोनों को सिनेमाघर में यह फिल्म देखकर काफी खुशी होगी। "जोली कहती हैं, "मैं इस एक्शन फिल्म में हत्यारिन की भूमिका निभा रही हूं। इस फिल्म में काम करना मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मेरे बेटे है मेरी इस भूमिका से ये दोनों काफी खुश हैं। "इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Friday, April 18, 2008

20 घंटे काम करते हैं शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों काफी व्यस्त हैं। बहुचर्चित टेलीविजन क्विज शो 'क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?' के साथ शाहरुख अपनी आईपीएल टीम और फिल्मों से जुड़े काम पूरे करने के लिए इन दिनों 24 में से 20 घंटे काम कर रहे हैं। इस बीच आराम के लिए वह सिर्फ 4 घंटे ही निकाल पाते हैं।वह कहते हैं, "'पांचवी पास॥' के लिए मैं 6 घंटे, आईपीएल के लिए 4 और फिल्मों के लिए 10 घंटे काम करता हूं। जिसे दिनभर मैं केवल 10 घंटे काम कर पाता हूं उस दिन लगता है मानो मेरा आधा दिन बर्बाद हो गया हो। दरअसल, मैं भी उन मजदूरों की तरह हूं जो 20 घंटे लगातार काम करते हैं। मेरे हाथ-पैर की लकीरें भी यही कहती हैं कि मैं मजदूर हूं।"इस शो की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने बताया, "जल्दी ही 'क्या आप पांचवीं..' के लिए आईपीएल से मैं युवराज सिंह को इसमें खेलने के लिए बुलाऊंगा। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, प्रीति जिंटा सहित कई अन्य सेलिब्रिटीज को भी इसमें शामिल करने की योजना है।"खुद के लिए 'किंग खान' शब्द का प्रयोग शाहरुख करना नहीं चाहते। वह कहते हैं, "मैंने कभी खुद को इस संबोधन से नहीं पुकारा। मैं तो खुद को दर्शकों का नौकर समझता हूं, जिनकी मैं नौकरी करता हूं। पूरी ईमानदारी और मेहनत से मैं अपना हर काम पूरा करता हूं।"अपने कार्यस्थल में क्रिएटिव चीजें रखना शाहरुख को पसंद है। वह मानते हैं कि इससे हर काम बेहतर ढंग से करने हेतु उन्हें ऊर्जा मिलती है। अपने चाहने वालों द्वारा प्यार से मिले उपहार शाहरुख अपने घर 'मन्नत' के लाइब्रेरी भाग में रखते हैं। मन्नत का यह कोना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।वह कहते हैं, "जब मैं लोगों से मिलता हूं तो उनकी खुशी देखकर खुद को खुशकिस्मत समझता हूं। अपने अंदाज में मैं उन्हें या तो गले लगा लेता हूं या फिर किस करके अपने प्यार का इजहार करता हूं। अब यदि वह निशानी के तौर पर मुझे कुछ देना चाहते हैं तो मैं इंकार नहीं कर पाता।"इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

(कर्टेसी: वन इंडिया)

Thursday, April 17, 2008

'चांदनी चौक टू चाइना' मी दीपिका पदुकोने डबल रोल

निर्देशक निखिल आडवाणी इन दिनों चीन में एक्शन कॉमेडी फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इसमें दोहरी भूमिका निभा रही हैं।पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' के बाद इस फिल्म में भी 'चांदनी चौक टू चाइना'दीपिका दोहरी भूमिका में नजर आएंगी।फिल्म के संगीत के बारे में उन्होंने बताया, "फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने किया है लेकिन इसमें कैलाश खेर से भी मदद ली गई है।उन्होंने बताया कि इसके अलावा बप्पी लाहिरी की फिल्म 'आप की खातिर' के गीत 'बंबई से आया मेरा दोस्त' को भी इसमें लिया गया है। खुद बप्पी दा ने इस गाने पर दोबारा मेहनत की है और इसे फिर से गाया है।"गौरतलब है कि निर्देशक के तौर पर आडवाणी की पहली फिल्म 'कल हो ना हो' को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी लेकिन दूसरी फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' बेहतर नहीं कर पाई थी।वार्नर ब्रदर्स और रोहन सिप्पी निर्मित फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' एक बड़े बजट की फिल्म है।

Wednesday, April 16, 2008

सारा लारसन और जार्ज क्लूनी का प्यार

हालीवुड स्टार जार्ज क्लूनी की गर्लफ्रेंड सारा लारसन ने आखिरकार अपने प्यार का खुलासा कर ही दिया। हालीवुड के गलियारों में चर्चा है कि बीते साल लास वेगास में आयोजित 'ओशियन थर्टीन' फिल्म के प्रीमियर के मौके पर ये जोड़ा पहली बार एक-दूसरे से मिला था।लेकिन इस अदाकारा ने यह कहते हुए सबको चौंका दिया कि क्लूनी ने उन्हें सालों पहले अपनी प्रेमिका बना लिया था।वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार, "लारसन कई साल पहले क्लूनी की जन्मदिन पार्टी में उनसे पहली बार मिलने का दावा करती हैं। लेकिन उन दिनों वह किसी ओर ब्वायफ्रेंड के साथ डेट पर जा रही थी।"लारसन कहती हैं, "तीन-चार साल पहले लास वेगास में आयोजित क्लूनी की जन्मदिन पार्टी में वह उनसे पहली बार मिली थी। पार्टी में वह अपने कुछ दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे थे और मैं भी अपने कुछ दोस्तों में शरीक हुई थी। हम सबने एक साथ डांस किया था और एक-दूसरे की तस्वीरें भी ली थी।"पार्टी के एक माह बाद ही यह प्रेमी जोड़ी डेट पर चला गया था।
(कर्टेसी: वन इंडिया)

Tuesday, April 15, 2008

नेगिटिव रोल्स नहीं करना चाहतीं हू: मंदिर बेडी

अभिनेत्री व टीवी एंकर मंदिरा बेदी आज अपने जीवन के 36 वसंत पूरे कर रही हैं। यह दिन वह परिवार के साथ बिताएंगी। स्टार प्लस की 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' धारावाहिक में खलनायिका का किरदार निभा चुकीं मंदिरा अब नकारात्मक भूमिकाएं नहीं करना चाहतीं।उन्होंने बताया, "हम सभी के जीवन में कुछ नकारात्मक शेड्स भी होते हैं लेकिन धारावाहिकों में या तो नकारात्मक या फिर सकारात्मक भूमिकाएं ही करने को मिलती हैं।"मंदिरा कहती हैं, "डेली सोप में एक जैसी भूमिकाएं निभाने से बेहतर मुझे एंकरिंग करना लगता है।"इन दिनों स्टार प्लस के रियलिटी शो 'जो जीता वही सुपरस्टार' में वह एंकरिंग कर रही हैं।जल्दी ही मंदिरा निर्देशक संजय झा की फिल्म 'मुंबई चकाचक' में एनजीओ के लिए कार्यरत महिला और चंद्रकांत कुलकर्णी की 'मीराबाई नॉट आउट' में क्रिकेट क्रेजी महिला के किरदार में दिखेंगी।सन 2003 और 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप के 'एक्स्ट्रा इनिंग्स' प्रसारण के दौरान अपने ब्लाउज के कारण चर्चा में रहीं मंदिरा मानती हैं कि जो महिलाएं पहले क्रिकेट नहीं देखती थीं, वह भी उनके कारण इस खेल से जुड़ गई हैं।
(कर्तेसी: वन इंडिया)

Monday, April 14, 2008

पहली सालगिरह पर साथ नहीं अभिषेक बच्चन _ ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड गैलरीख़बर आई थी कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी शादी की पहली सालगिरह मियामी में मनाने वाले हैं और इसीलिए पूरा बच्चन परिवार वहाँ मौजूद रहेगा.
लेकिन अब सुनने में आया है कि ऐश्वर्या मियामी नहीं पहुँच सकती. उन्होंने कोशिश तो बहुत कि लेकिन वो चाह कर भी नहीं जा पा रही हैं. इस बात से अभिषेक बचारे बहुत दुखी बताये जा रहे हैं.
बच्चन परिवार कि खुशियाँ ऐश्वर्या के बगैर अधूरी रहेंगी लेकिन कुछ पाने के लिए कुछ तो खोना पड़ता है.
(कर्टॆसी: वन् इंडिया)

Saturday, April 12, 2008

मल्लिका शेरावत फिल्म क्यान्सेल

'प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो 18' ने निर्देशक कुंदन शाह के साथ मतभेदों के चलते फिल्म 'मस्करेड' बनाने की योजना रद्द कर दी है। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत को लिया गया था।'स्टूडियो 18' के एक सूत्र के मुताबिक इस फिल्म के लिए मल्लिका को 95 लाख रुपये में साइन किया गया था। मल्लिका इस फिल्म की शूटिंग के लिए आती इससे पहले ही उनके मेहनताने का 25 फीसदी रुपये पहुंचा दिया गया था।सूत्रों ने बताया कि मल्लिका पहले बैनर द्वारा शाह के चयन से खुश नहीं थी। बाद में वह अपनी पसंद के सिनेमेटोग्राफर को फिल्म में रखना चाहती थी। लेकिन शाह ने कहा कि निर्देशक होने के कारण यह उनका अधिकार हैं कि वह किसे सिनेमेटोग्राफर रखें।य फिल्म आगे इसलिए भी नहीं बढ़ पाई क्योंकि फिल्म में शाह मल्लिका के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। गौरतलब है कि दोनों के मतभेद इतने आगे बढ़ गए थे कि स्टूडियो ने इस फिल्म की योजना को टालना ही बेहतर समझा।मल्लिका ने फिल्म के लिए दिए गए मेहनताने को वापस करने से भी मना कर दिया।

(Courtesy: One India)

Wednesday, April 9, 2008

दो संगीत का मिश्रण लाएंगे ए.आर. रहमान

संगीतकार ए.आर. रहमान इस समय पश्चिमी-भारतीय शास्त्रीय संगीत के मिश्रण की तैयारी में लगे हुए हैं।रहमान तीन साल से एलबम 'द लार्ड ऑफ द रिंग्स' में 200 संगीतज्ञों और तकनीशियनों की मदद से इसके प्रत्येक गीतों पर काम कर रहे थे। फरवरी में रिलीज हुए इस एलबम ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संगीतकार के रूप में स्थापित किया है।
चेन्नई में अभी हाल ही में पश्चिमी शास्त्रीय संगीत विद्यालय खोलने वाले रहमान ने बताया, "इस विद्यालय को खोलने के लिए और ज्यादा धन की जरुरत थी जिसके प्रायोजक के रूप जेट एयरवेज मदद कर रहा है।"
उन्होंने कहा, "एलबम 'द लार्ड ऑफ द रिंग्स' के प्रत्येक गीतों में कम से कम 200 संगीतज्ञों और तकनीशियनों ने काम किया है। इसके लिए बड़ी संख्या में गायक-मंडली को रखा गया था। हमने इस एलबम को लंदन में रिकार्ड किया और इसके मिश्रण को मेरे चेन्नई स्थित स्टूडियों में तैयार किया है। विश्व के कलाकारों ने इस एल्बम को तैयार करने में मेरर सहयोग किया है।"
गौरतलब है कि एल्बम के सभी गीत अंग्रेजी और इल्विश भाषा में है।
बालीवुड को रहमान के पश्चिमी संगीतों में अधिक व्यस्तताओं के कारण अच्छे संगीत से वंचित रहना पड़ सकता है। अपने व्यस्तताओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "यह बहुत मुश्किल है लेकिन यह सही है की बालीवुड में मेरी भागीदारी कुछ कम हो जाएगी।"
उन्होंने कहा कि वह इस समय वह फिल्म के कार्यो को कम कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अभी ज्यादा ध्यान अपने पश्चिमी-शास्त्रीय संगीत विद्यालय पर लगाना है। यह विद्यालय भारतीय और पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के बीच एक सेतु का कार्य करेगा।

(कर्टॆसी: वन् इंडिया)

Tuesday, April 8, 2008

विवेक ओबरॉय ने किया किस

बॉलीवुड गैलरी विवेक ओबरॉय ऐश्वर्या के गम में पूरी तरह से पागल हो गए हैं. वे आजकल आवारा हो चुके हैं और जहाँ तहां अपनी बेईज्ज़ती करवाते फ़िर रहे हैं.
पिछले 10 दिनों की लगातार शूटिंग के बाद विवेक एक पार्टी में गए. उनके साथ उनके दोस्त अपूर्व लाखिया भी गए थे. जहाँ विवेक ने शराब के दो चार घूँट अन्दर किए वहाँ वो शबाब की तलाश करने लगे.
मौका मिलते ही उन्होंने एक लड़की को धर दबोचा जो कि विदेशी थी. इतना ही नहीं वो लड़की उस इंसान की प्रेमिका थी जिसमे पार्टी दी थी. बस फ़िर क्या था. पहले तो उस लड़की न विवेक को प्यार से समझाने की कोशिश की लेकिन विवेक ने उसे सभी के सामने किस कर दिया.
इसके बाद विवेक को वो ज़ोरदार चांटा पड़ा जिसकी गूँज पूरी पार्टी में सुनाई दी. अपूर्व ने बीच बचाव करते हुए विवेक को वहाँ से निकाला और उसे घर छोड़ दिया. आज इस घटना को चार दिन बीत चुके हैं लेकिन विवेक ने माफ़ी मांगना तो दूर इस बारे में बात करना भी ठीक नहीं समझा.
अपूर्व ने कसम खाई है कि वो आज के बाद विवेक के साथ किसी पार्टी में नहीं जायेंगे।

(क‌र्टॆसी: व‌न् इंडिया)

Thursday, April 3, 2008

बच्चों के साथ अपनी फिल्म देखी जूडी फोस्टर ने

(क‌र्टॆसी: व‌न् इंडिया)हॉलीवुड गैलरीहालीवुड स्टार जूडी फोस्टर के बच्चों को उनकी फिल्म के प्रीमियर में भाग लेने का मौका क्या मिला, इस अभिनेत्री की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा। वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार, "फोस्टर के बच्चों ने हाल ही में उनकी फिल्म 'निम्स आईलैंड' के प्रीमियर में शिरकत की।"
फोस्टर ने बताया कि पहली बार उनके दोनों बच्चों -नौ वर्षीय चार्ली और छह वर्षीय किट- को उनकी किसी फिल्म के प्रीमियर में भाग लेने का मौका मिला।
यही नहीं फोस्टर कहती हैं कि उनके दोनों बच्चों ने प्रीमियर के दौरान ही पहली बार उनकी कोई फिल्म सिनेमाघर में देखी।
सिनेमाघर में बच्चों के साथ हालीवुड की इस स्टार ने भी खूब मस्ती की। गौरतलब है कि इस अदाकारा की पिछली फिल्म 'द ब्रेव वन' के प्रीमियर में इन बच्चों को भाग लेने की इजाजत नहीं मिली थी।

Tuesday, April 1, 2008

अनिल कपूर का हॉलीवुड चान्स्

(Courtesy: One India)
ब्रिटिश निर्देशक डैनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार अनिल कपूर अब गेम शो को प्रस्‍तुत करते दिखेंगे. इस संबंध में अनिल ने बताया, “कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के अमितजी और शाहरुख से मुझे कहीं भी जोड़ना ठीक नहीं होगा क्योंकि क्विज शो को प्रस्‍तुत करने का उनका अपना अंदाज था और फिल्म में मैं जिस गेम शो को प्रस्‍तुत कर रहा हूं, वह बिल्कुल अपने अंदाज में कर रहा हूं."
अनिल ने बताया कि जब उन्हें इस फिल्म का प्रस्ताव दिया गया तब तक बॉयल को वह बहुत करीब से जानते भी नहीं थे. सिर्फ उनकी कुछ फिल्में, 'ट्रांसपोर्टिंग', '28 डेज लेटर' और 'सनशाइन' देखी थीं. फिल्म 'ब्लैक एंड ह्वाइट', 'विरासत' और 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को मुग्ध कर देने वाले अनिल ने बताया कि उनका बेटा हर्ष बॉयल का बड़ा प्रशंसक है और उसी ने मुझे इस के लिए 'हां' करने पर जोर डाला.
आगरा में इसकी कुछ शूटिंग करने के बाद अब मुम्बई में इसकी पूरी शूटिंग हो रही है. कह सकते हैं कि यह फिल्म विकास स्वरूप की सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास 'क्यू एंड ए' पर आधारित है.
हिट किशोर धारावाहिक 'स्किन्स' में अभिनय कर चुके भारतीय मूल के ब्रिटिश कलाकार देव पटेल ने अनिल के इस शो में जीत के करीब पहुंचने वाले एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी का किरदार निभाया है.