Thursday, May 29, 2008

अजय देवगन और उनकी निर्माण मे तिन फिल्म

फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ा चुके बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इस वर्ष तीन फिल्मों का निर्माण करेंगे। हाल ही में उन्होंने 'यू मी और हम' के जरिए निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखा था।अजय इस वर्ष एक और फिल्म निर्देशित कर सकते हैं। वह इन दिनों 'जी टेलीविजन' के रिएलिटी शो 'रॉक एंड रोल फैमिली' में अपनी पत्नी काजोल और सास तनुजा के साथ जज की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वह अभिनय की दुनिया में भी सक्रिय हैं।रोहित शेट्टी की 'गोलमाल रिटर्न्‍स', कुमार मंगत की 'टूनपुर का सुपरहीरो', प्रकाश झा की 'राजनीति' और विपुल शाह की 'लंदन ड्रीम्स' में अजय पर्दे पर नजर आएंगे।

Wednesday, May 28, 2008

रोमांचक फिल्म 'वाया दार्जिलिंग'

देश के सिनेमाघरों में 20 जून से प्रदर्शित की जाने वाली मनोवैज्ञानिक रोमांचक फिल्म 'वाया दार्जिलिंग' हनीमून पर गए एक नवविवाहित जोड़े पर केंद्रित है।हनीमून के बाद दार्जिलिंग से कोलकाता लौटते समय जोड़े में से एक अचानक गायब हो जाता है। फिल्म प्राचीन बंगाली 'अड्डा' परंपरा पर आधारित है। इसमें बरसात के मौसम में यारों की महफिल में खाने-पीने के साथ कहानी या घटना सुनाने का दौर चलता है।इस रोमांचक फिल्म की पटकथा रंजन दास व अरिंदम नंदी और संवाद अतुल सबरवाल ने लिखा है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कोलकाता और दार्जिलिंग में की गई है। इस फिल्म में के. के. मेनन, सोनाली कुलकर्णी, विनय पाठक और परवीन डबास मुख्य भूमिका में हैं। 'मोक्सी एंटरटेनमेंट' व 'नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉपरेरेशन प्रोडक्शन' निर्मित इस फिल्म के जरिए अरिंदम नंदी ने फीचर फिल्मों के निर्देशन में कदम रखा है।कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय की फिल्म सोसायटी से लंबे समय तक जुड़े रहे अरिंदम सन 1988 में बंगाल के प्रसिद्ध जोड़े नरेंद्र देव और राधारानी देवी पर वृतचित्र बना चुके हैं। बाद में भारत व अमेरिकी कंपनियों में काम करके उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते।

Tuesday, May 27, 2008

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर विल रक अगेन

हमेशा विवादों में रहने वाली पॉप स्टार ब्रिटनी इन दिनों अपनी वापसी पर काम कर रही है। इसके लिए उसने एक वेनेटी फेयर पत्रिका के लिए जुलिया राबर्ट्स की नकल करते हुए विभिन्न तस्वीरें खिंचाने में लगी हुई है।वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के अनुसार वेनेटी फेयर पत्रिका के लिए ब्रिटनी ने अपने दांतों से गुलाब के फूल को उठाते हुए तस्वीरें खिंचवाई है। ऐसी ही तस्वीर जुलिया ने भी खिंचवाई थी। लॉस वेगास में आयोजित होने वाले इस शो में ब्रिटनी को इसके लिए 50 लाख पाउंड मिलने की संभावना है। इससे उन्हें वापसी का अच्छा अवसर मिलेगा।एक सूत्र ने बताया, "यह ब्रिटनी की धमाकेदार वापसी होगी। अब यह ब्रिटनी पर है कि वह खुद को कार्यक्रम में कैसे शीर्ष पर रखती हैं। ब्रिटनी का स्टेज पर विभिन्न प्रकार के परिधानों और चमक-दमक के बीच उसे अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना होगा।"इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Monday, May 26, 2008

चेन्नई विवाद में बालीवुड ने मल्लिका शेरावत के सैट है

चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के तंग कपड़े पहनने को लेकर उठे विवाद में बॉलीवुड ने उनका साथ दिया है और कहा है कि तथाकथित संस्कृति के रक्षकों को अपनी गिरेबां में झांकनी चाहिए।इस बारे में मॉडल व डांसर मलाइका अरोड़ा खान कहती हैं, "मल्लिका मीडिया का पसंदीदा विषय बन चुकी हैं। दक्षिण के तथाकथित समाज के रक्षकों को उन पर आरोप लगाने से पहले अपनी फिल्मों की ओर देखना चाहिए।"मलाइका के स्वर में स्वर मिलाते हुए अभिनेत्री दीया मिर्जा कहती हैं, "तथाकथित समाज के रक्षकों को मल्लिका के कपड़ों पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं दिया गया है। दूसरों पर आरोप लगाने से पहले उन्हें अपनी फिल्मों की ओर भी देखना चाहिए।"दरअसल, फिल्म 'दशावतारम' के ऑडियो रिलीज के मौके पर चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में बालीवुड अभिनेत्री और नृत्यांगना हेमा मालिनी भी मौजूद थीं। वह कहती हैं, "उस परिधान में मल्लिका सचमुच बेहद सेक्सी और खूबसूरत नजर आ रही थीं। बेशक कार्यक्रम के हिसाब से उनके कपड़े बेहद छोटे थे, लेकिन इस बारे में सही और गलत का फैसला मैं नहीं करना चाहती।"अभिनेत्री अमृता अरोड़ा छोटे स्कर्ट पहनने में कोई बुराई नहीं मानतीं। वह कहती हैं, "कपड़ों के कारण मल्लिका को ही हमेशा निशाना क्यों बनाया जाता है। कॉलेज और ऑफिस जाने वाली महिलाएं भी ऐसे परिधान पहनती हैं, फिर उन्हें क्यों नहीं रोका जाता?"इस बारे में थिएटर कलाकार और अभिनेत्री लिलेट दुबे कहती हैं, "हर इंसान को अपनी पसंद से अपने कपड़े चुनने और पहनने का हक है। इस मामले में दूसरों की टिप्पणियों का कारण समझना आसान नहीं है।"मिस इंडिया-यूनिवर्स 1999 व अभिनेत्री गुल पनाग को समझ नहीं आता कि दूसरों के कपड़ों को लेकर किसी को भी तकलीफ क्यों होती है? वह कहती हैं, "जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं उन्हें सबसे पहले खजुराहो की मूर्तियों से आपत्ति होनी चाहिए।"टेलीविजन रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' से चर्चित हुईं टीवी-फिल्म अभिनेत्री संध्या मृदुल कहती हैं कि लोगों को हमेशा अभिनेत्रियों के परिधानों से ही परेशानी क्यों होती है। वे अन्य महिलाओं के परिधानों पर रोक क्यों नहीं लगाते!इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
(कर्टेसी: दट्स हिन्दी)

Saturday, May 24, 2008

कोक कोला पिएं, लेकिन कम: ऋतिक रोशन

बालीवुड स्टार और जाने-माने पेय ब्रांड 'कोका कोला' के ब्रांड एम्बेसडर ऋतिक रोशन ने कहा कि चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए कोक पिएं, लेकिन कम मात्रा में।ऋतिक 'कोका कोला' के नए फ्रिज पैक के लांच के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी के 'मौर्या शेरेटन' होटल पहुंचे थे।बिल्कुल पेशेवर अंदाज में ऋतिक ने कहा कि उन्हें कोक पीना पसंद है। उन्होंने माना कि लंबे समय से विज्ञापन के माध्यम से कोक के साथ जुड़े रहने के कारण इसके साथ उनका भावनात्मक रिश्ता बन गया है।उन्होंने कहा कि विज्ञापन 'आज तू जश्न मनाले' की तर्ज पर कोक युवाओं की मौज-मस्ती को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है।गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदास ने फिल्मी सितारों से अनुरोध किया था कि वे किसी ऐसी चीज का विज्ञापन करने से बचें जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो। इस विषय में ऋतिक का क्या मानना है? पूछने पर वह कहते हैं, "अच्छी से अच्छी चीज का सेवन भी यदि अधिक मात्रा में किया जाए तो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में जरूरत है कि लोग इसका सेवन नियत मात्रा में करें।सफेद टी-शर्ट, ब्लू जींस, टोपी और गॉगल्स में बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहे ऋतिक ने बताया कि खुद को स्वस्थ रखने के लिए वह नियमित रूप से व्यायाम करते हैं।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
(कर्टेसी: दट्स हिन्दी)

Thursday, May 22, 2008

पाकिस्तानी मोना डार्लिंग बालीवुड मे ..?!

पाकिस्तान के टीवी जगत की स्मृति इरानी समझे जाने वाली मोनालिजा पर बॉलीवुड मेहरबान हो गया है। उसने पूजा भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म कजरारे से बालीवुड में प्रवेश किया है। फिल्म के हीरो हिमेश रेशमिया और निर्माता भूषण कुमार हैं।फिल्म से जुडी कई बातें रोचक हैं जैसे कि पूजा भट्ट पहली बार अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए नहीं बल्कि भूषण कुमार के लिए फिल्म का निर्देशन कर रही है। दूसरा भूषण कुमार इस पाकिस्तानी हसीना मोनालिजा से इतना प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने उसे इस फिल्म के अलावा अन्य दो फिल्मों के लिए भी अनुबंधित किया है।भारतीय फिल्म में काम करके मोना अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रही है। कजरारे के बारे में उसने कहा कि बॉलीवुड में वह इस फिल्म से प्रवेश कर बहुत खुश है। इसमें उसकी बहुत भावनात्मक भूमिका है।वैसे अब पाकिस्तानियों को यह शिकायत नहीं रहनी चाहिए कि बॉलीवुड वाले सिर्फ पाकिस्तानी अभिनेता को ही भाव देते हैं, पाकिस्तानी अभिनेत्री को नहीं।

Tuesday, May 20, 2008

नई बाय फ्रेंड से खुश है मनीषा कोइराला

काफी समय से फिल्मों से दूर रहीं बालीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला के पास इस समय खुश होने के कई कारण हैं। यह खुशी नई फिल्म 'एक सेकेंड' में दोहरी भूमिका के लिए ही नहीं हैं बल्कि उन्हें एक नए साथी के मिलने की भी है।पार्थो घोष की फिल्म 'एक सेकेंड' की अधिकांश शूटिंग मलेशिया में की गई है और इसमें मनीषा की प्रमुख भूमिका है। उनके साथ अभिनेता जैकी श्राफ और पाकिस्तानी कलाकार भी दिखाई देंगे।फिल्म 'बांबे' में शानदार अभिनय करने वाली अभिनेत्री ने एक विशेष बातचीत में बताया, "मैं पार्थो घोष की नई फिल्म 'एक सेकेंड' में महत्वपूर्ण किरदार में हूं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक क्षण भी आपके जीवन के प्रति दृष्टिकोण को बदल सकता है।"नए पुरूष मित्र की बात को स्वीकारते हुए मनीषा ने बताया, "यह सही है मेरे जीवन में एक अमेरिकी मित्र है। वह बहुत ही आध्यात्मिक व्यक्ति हैं। मैं इससे पहले कभी इतनी खुश नहीं थी। हमारे रिश्ते को कोई नाम मिलने से पहले मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती।"मार्च में उनकी अनुपस्थिति में रिलीज हुई फिल्म 'सिर्फ' में अभिनेता के. के. मेनन की दमित पत्नी की भूमिका के बारे में मनीषा ने कहा, "यह बहुत ही अच्छी फिल्म थी। मैंने इसमें पति द्वारा सताई महिला के किरदार को निभाते समय बहुत आनंद लिया। उस समय मेरे पापा का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मैं रिलीज के दौरान उपस्थित नहीं हो पाई थी।"इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

संजय लीला भंसाली के नाटक 'पद्मावती' अब इटली की राह

बालीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली पेरिस में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने नाटक (नाटक) 'पद्मावती' को लेकर इटली जाने को तैयार हैं। निर्देशक इटली में 'पद्मावती' के मंचन को लेकर थोड़ा चिंतित है।भंसाली ने कहा, "एक अलग देश में मैं नाटक की दूसरी पारी शुरू करने को लेकर आशंकित हूं। पेरिस में मंचन के दौरान परेशान नहीं था। नाटक की भाषा फ्रेंच होने के कारण वहां के दर्शकों से उसे जोड़ने में परेशानी नहीं आई। अब एक भारतीय के फ्रेंच भाषा में बनाए गए नाटक को लेकर इटलीवासियों की प्रतिक्रिया को लेकर मैं आशंकित हूं। खासकर तब जब वे इटलीवासी नाटक के खास शौकीन हैं।"उल्लेखनीय है कि अल्बर्ट रॉसेल के नाटक से प्रभावित भंसाली की 'पद्मावती' पेरिस के पॉश थिएटर ड्यू चैटलेट के दर्शकों को काफी पसंद आई।भंसाली कहते हैं, "फ्रांस से इटली जाने के बाद भी इसके कलाकारों में मैं कोई बदलाव नहीं करूंगा। अपने साथ नाटक और भारतीय संस्कृति को मैं साथ लेकर चलूंगा।"गौरतलब है कि इटली में पहले भंसाली की चार फिल्में 'देवदास', 'ब्लैक', 'सांवरिया' और 'हम दिल दे चुके सनम' का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद चार नाटकों का मंचन हुआ।भंसाली नाटक के जरिए विश्व के अलग-अलग संस्कृतियों को बालीवुड से जोड़ना चाहते हैं।रोम के निकट स्थित स्पोलेटो में इटली महोत्सव के दौरान 27 जून से 'पद्मावती' का मंचन शुरू कर दिया जाएगा।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Monday, May 19, 2008

यूटीवी का हालीवुड प्रजेक्त

बालीवुड के कोरपोरेट हाउसों ने अमेरिकी व यूरोपीय स्टूडियो के साथ मिलकर फिल्मों का सह-निर्माण शुरू कर दिया है। यूटीवी ने एक कदम आगे बढ़कर हालीवुड फिल्मों के निर्माण में भी उतरने की तैयारी की है। उसने एक फिल्म की शूटिंग टेक्सास में शुरू भी कर दी है।
कलाकार हीदर ग्राहम और जेनिफर कूलीज की फिल्म 'द एक्सटरमिनेटर्स' का निर्देशन सिनेमेटोग्राफर से निर्देशक बने जॉन इनवूड कर रहे हैं।यूटीवी मोशन पिक्च र्स के सीईओ सिद्धार्थ राय कपूर कहते हैं, "हमने नए मनोज नाइट श्यामलन की फिल्म 'द हेपेनिंग' के लिए 'ट्वेंटीएथ सेंचुरी फोक्स' के साथ सह-निर्माण किया है। एशिया में ऐसा पहली बार हुआ था। अब हम अमेरिका में अपना स्वतंत्र निर्माण शुरू कर रहे हैं।"बालीवुड को 'रंग दे बसंती', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'खोसला का घोसला' जैसी जबरदस्त फिल्में देने के बाद यूटीवी ने हालीवुड फिल्मों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।कपूर कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि देश के किसी भी स्टूडियो ने अब तक यूएस जाकर फिल्म बनाई होगी। यह हालीवुड व बालीवुड के छोटे बजट की फिल्मों की तरह 20 लाख डॉलर की फिल्म होगी।"कुछ महिलाओं को केंद्र में रखकर बनी 'ब्लैक कॉमेडी' (गंभीर विषयों को हास्य रूप में प्रस्तुत करना) फिल्म के बाजार के रूप में यूटीवी ने उत्तर अमेरिका को लक्ष्य बनाने का विचार किया है।वह कहते हैं, "यह निवेश बहुत बड़ा नहीं है। टेक्सास में शूटिंग के दौरान हमारे निर्माता सेट पर हमेशा मौजूद होंगे।"यूटीवी को यकीन है कि फिल्म के रिलीज होते ही अमेरिका में वह अपना भविष्य तय कर लेंगा।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Saturday, May 17, 2008

मारिसा मिलर दुनिया मे सबसे हॉट और सेक्सी उमेन

मैक्सिम मैग्जीन ने मारिसा मिलर को इस साल की सबसे हॉट महिला का खिताब दिया है। मारिसा के लिए यह हर हाल में गर्व करने लायक बात है क्योंकि इस प्रतिस्पर्धा में में उन्होंने 99 हॉट और सेक्सी महिलाओं को पीछे छोड़ा है, जिसमें स्कारलेट जॉनसन, इवा लांगोरिया और जेसिका बेल जैसी खूबसूरत एक्स्ट्रेस-मॉडल भी शामिल हैं।मैगजीन के एडीटर जेम्स कैमीन्स्की ने कहा कि मिलर उसकी पसंद इसलिए है क्योंकि वह ग्रेट अमेरिकन सुपरमॉडल की वापसी का प्रतिनिधित्व करती हैं। सौ हॉट और सेक्सी महिलाओं की इस लिस्ट की टॉप टेन पर एक निगाह डालें। पहले स्थान पर हैं मारिसा मिलर, इसके बाद स्कारलेट जॉनसन, जेसिका बेल, इवा लांगोरिया पार्कर, सारा माइकेल गेलर, एलिसा क्यूटबर्ट, क्रिस्टीना एग्युलीरा, लिंडसे लोहान और एश्ले।

Friday, May 16, 2008

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का 41 जन्मदिन

बालीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन आज भोपाल में धूम धाम से मनाया गया। इस समारोह में माधुरी भले ही नहीं थीं मगर उनके पोस्टरों के सामने केक काट कर और मोमबत्तियां जलाकर उनके प्रशंसकों ने उनकी लंबी उम्र की कामना की।माधुरी दीक्षित भले ही 41 साल की उम्र को पार कर चुकी हों मगर वे अब भी युवा दिलों की धड़कन हैं।शहर के रोशनपुरा इलाके में हुए इस खास आयोजन में माधुरी दीक्षित के दर्जनों पोस्टर लगाए गए, गुब्बारों और रंगीन पताकाओं से उसे सजाया गया, मोमबत्तियां जलाने के साथ प्रशंसकों ने केक काटा। लगभग एक घंटे तक चले इस समारोह में माधुरी की फिल्मों के गीत बजे और लोगों ने ठुमके तक लगाए।माधुरी के एक प्रशंसक सुनील दीक्षित बताते हैं कि वे पिछले 15 सालों से माधुरी का जन्म दिन इसी तरह से मनाते आ रहे हैं। उनकी दिली इच्छा हैं कि माधुरी का फिल्मी सफर जारी रहना चाहिए। वे माधुरी दीक्षित से मिले नहीं हैं मगर उनकी फिल्मों ने सुनील को अपना दीवाना बना दिया है।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Thursday, May 15, 2008

मारिया कैरी को निक कैनन ने दी 80 लाख पाउंड की अंगूठी

प्रसिद्ध गायिका मारिया कैरी को उनके पति निक कैनन ने 80 लाख पाउंड की बेशकीमती हीरे की अंगूठी तोहफे में दी है।कैरी और कैनन इसी महीने एक दूसरे के जीवनसाथी बने हैं। यह बेशकीमती अंगूठी 14 कैरेट की गुलाबी हीरे से बनी है। शादी के इस नायाब तोहफे से कैरी काफी खुश हैं।वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के अनुसार इस हीरे की अंगूठी को तोहफे में प्राप्त कर कैरी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Wednesday, May 14, 2008

मैं बोत लेजी होगया: तनुश्री दत्ता

सन 2004 की मिस इंडिया रही तनुश्री दत्ता ने चाकलेट और आशिक बनाया आपने से बालीवुड में जोरदार शुरुआत की। तनुश्री ने अपने बिंदास अंगप्रदर्शन से मलिका शेरावत,रिया सेन जैसी अभिनेत्रियों को कडी टक्कर दी है।इसमें कोई शक नहीं कि तनुश्री ने कम समय में ही कामयाबी हासिल की। लेकिन वह अपनी इस कामयाबी से खुश नहीं है। वह बालीवुड में पूरी तरह से छा जाना चाहती है। तनुश्री ने कहा कि वह बडे बैनर की बेहतरीन फिल्में कर रही है, जिसका नतीजा शीघ्र सामने आयेगा।हाल ही में फिल्म हार्न ओ के प्लीज में उसका नाना पाटेकर से विवाद हो गया था, जिस कारण उसे आइटम गीत से हटाकर उसकी जगह राखी सावंत को ले लिया गया था। इस पूरे मामले में तनुश्री को काफी अपमान सहन करना पडा।तनुश्री अपने आप को बेहद आलसी मानती है। उसका कहना है कि जब उसे शूटिंग से फुरसत मिलती है तो वह घर में बडी देर तक नहाना पसंद करती है। वह खूब भोजन करने का आनंद लेती है और देर तक सोती है। वह तभी नींद से उठती है जब उसे रात्रि भोजन करना होता है या कोई फिल्म देखनी होती है।तनुश्री वार्नस ब्रादर की फिल्म सास बहू और सेंसेक्स कर रही है। तनुश्री भले ही कितनी आलसी हो लेकिन अंगप्रदर्शन में वह बिल्कुल आलसी नहीं है और यही वजह है कि उसके प्रशंसको को उसकी फिल्म का इंतजार रहता है।

Monday, May 12, 2008

जिया खान की एक्शन सीन्स

बालीवुड में 'निशब्द' फिल्म से चर्चा में आई अभिनेत्री जिया खान इन दिनों बहुप्रतिक्षित फिल्म 'गजनी' में एक्शन दृश्यों की शूटिंग में व्यस्त हैं।जहां एक ओर 'चांदनी चौक टू चाइना' में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक्शन दृश्यों में नजर आएंगी वहीं 'गजनी' में अभिनेता आमिर खान के साथ जिया नजर आएंगी। वैसे फिल्म के दृश्यों के बारे में जिया फिलहाल कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं हैं।उन्होंने कहा, "मैं अभी कुछ भी नहीं कह सकती। लेकिन, यह सच है कि मैंने गजनी में ढेर सारे एक्शन दृश्य किए हैं।" जिया ने कहा कि इस प्रकार के दृश्यों के लिए उन्होंने वजन घटाया है।गौरतलब है कि 'गजनी' में एक्शन दृश्यों की शूटिंग के दौरान अभिनेता आमिर खान को दो बार चोट लग चुकी है, जिसकारण फिलहाल फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही है।'गजनी' के अलावा जिया खान इन दिनों केन घोष की फिल्म की शूटिग में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ पर्दे पर अभिनेता शाहिद कपूर नजर आएंगे।इंडो-एशियन सर्विस।

Friday, May 9, 2008

सीरियल किसर इमरान हाश्मी अब यशराज फ़िल्म में

सीरियल किसर का नाम आते ही सभी के ज़हन में एक ही नाम आता है और वो है इमरान हाश्मी का। सही भी है उन्होंने तो फिल्मों में किस करने के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले हैं।इसी किसिंग पर हाल ही में एक विवाद उठता दिख रहा था लेकिन इमरान ने अपनी चतुराई से उसे भी टाल दिया। क्रिकेटर सिद्धू ने ये बयान दिया था कि फिल्मों में इमरान के किसिंग सीन कम किए जाए। इसका हमारी जनता पर बुरा असर पड़ता है।लेकिन इसके जवाब में इमरान ने कहा कि उनके फिल्मों में आने के पहले भी किसिंग सीन फिल्माए जाते थे और तब तो कोई बवाल नहीं होता था। जो भी निर्माता निर्देशक बोलते हैं वही इमरान करते हैं। ऐसा कहकर इमरान साफ बच गए।बहरहाल फिलहाल मुद्दे कि बात ये है कि इमरान को यशराज ने अपनी अगली फ़िल्म के लिए साईन किया है। वैसे भी यशराज की हालत इन दिनों खस्ता है। शायद इमरान ही यशराज की डूबती नैय्या को पार लगा सकें। इमरान के अलावा यशराज ने राखी सावंत को भी अपनी अगली फ़िल्म के लिए अनुबंधित किया है।अब कौन किसे सम्हाल पता है इसका पता तो वक्त आने पर ही चलेगा।
(कर्टेसी: दट्स हिन्दी)

Thursday, May 8, 2008

अनुपम खेर की "पर्सनालिटी डेवलपमेंट" स्कूल

देश-विदेश में एक्टिंग स्कूल खोलने के बाद कलाकार व फिल्म निर्माता अनुपम खेर अब पर्सनालिटी डेवलपमेंट स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं। देश-विदेश में अनुपम ऐसे विद्यालय खोलने की योजना बना रहे हैं जहां हर उम्र के लोग आकर खुद को पहचान सकें।अनुपम ने बताया, "यह बदलाव कलाकारों के लिए नहीं है। इतना अवश्य है कि अभिनय इस कोर्स का हिस्सा है। मैंने 'आर्ट ऑफ लीविंग' को 'पावर ऑफ लीविंग' की संज्ञा दी है। साधारण लोगों को मेरा स्कूल बताएगा कि अपनी भावनाओं को दिखाने से उन्हें क्यों डरना नहीं चाहिए!"इसके लिए अनुपम डॉक्टरों, मनोचिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों और ज्योतिषियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं, जो इस काम में उनका साथ देंगे।अनुपम ने कहा, "अगले छह महीनों में पहली शाखा मुंबई और दिल्ली में खोली जाएगी। इसके बाद विश्व के अन्य शहरों में। मेरे स्कूल में सबकुछ शुरू से सीखने को मिलेगा।"उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि अपनी उपलब्धियों को लेकर हम हमेशा चिंतित रहते हैं और असुरक्षा की भावना से ग्रस्त भी?वह कहते हैं, "मैं अपने कोर्स के जरिए हर एक व्यक्ति को सुरक्षित बनाने के नुस्खे बताऊंगा ताकि अपने अंदर वे विश्वास पैदा कर सकें।"इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Wednesday, May 7, 2008

टाप टेन मे पॉप स्टार मैडोना

पॉप स्टार मैडोना अपने नए एलबम 'हार्ड कैंडी' की रिकार्ड बिक्री के बाद प्रख्यात गायक एल्विस प्रीस्ले और बीटल्स समूह की कतार में आ गई हैं।यह मैडोना का 10 वां एलबम है जिसने चार्ट में पहला स्थान पाया है।वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के अनुसार द बीटल्स के 15 एलबम, प्रीस्ले के 11 एलबम और मैडोना के दस एलबम चार्ट में पहले स्थान पर आ चुके हैं।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Tuesday, May 6, 2008

जिया खान का नया लुक

पहली ही फिल्म 'नि:शब्द' से विवादों में रहने वाली चुलबुली जिया खान अब 'गजनी' को लेकर चर्चा में हैं। वह बताती हैं कि इसमें उनके सह कलाकार आमिर खान उन्हें बिल्कुल नए रूप में पेश करेंगे।जिया ने बताया, "इस बीच मैं चर्चा में नहीं रही क्योंकि मैं 'गजनी' के आने का इंतजार कर रही थी। खबरों में रहने की कोई वजह ही नहीं थी। इस बीच सिर्फ एक ब्रांड के साथ जुड़ी हूं।"वह कहती हैं, "पार्टियों में जाना मुझे पसंद नहीं है। ऐसा नहीं कि मुझे अकेले रहना पसंद है लेकिन इस उम्र में मैं बेवजह बेकार लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहती। 30 साल की उम्र में जब मुझे लगेगा कि मैंने सबकुछ पा लिया है फिर जहां भी जाना चाहूं जाऊंगी।"राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'नि:शब्द' अपने करियर की शुरुआत कर चुकी जिया अगले साल 2009 में रिलीज होने वाली आमिर खान की फिल्म 'गजनी' के अपने किरदार को लेकर जिया काफी खुश नजर आ रही हैं।'नि:शब्द' में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद जिया आमिर खान और शाहिद कपूर के साथ फिल्में कर रही हैं। इंडस्ट्री की तीन पीढ़ियों के साथ काम करने वाली जिया खुद को सबके साथ आसानी से जोड़कर खुश हैं।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Monday, May 5, 2008

ऋतिक रोशन का सेकंड सन्

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी दूसरे बेटे के जन्म पर फूले नहीं समा रहे हैं, हालांकि उनका सपना था कि गोद में एक गुड़िया सी बच्ची आकर उनकी फैमिली को एक कंप्लीट फैमिली में बदल दे।ऋतिक कहते हैं, 'मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि जीवन में दूसरी बार पिता बनना भी इतना स्पेशल, इतना एक्साइटिंग से भरा हो सकता है... मैं तो बच्चे से अपनी निगाहें हटा ही नहीं पा रहा हूं॥ सच! वो इतना सुंदर है...'उल्लेखनीय है कि ऋतिक के दूसरे बेटे का जन्म मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुआ। ऋतिक का डेढ़ साल का एक और बेटा हीरेन भी है। ऋतिक चाहते थे कि इस बार उनकी गोद मे बेटी खेले। उन्होंने कहा, 'मैं एक बेटी चाहता था, ताकि मेरी फैमिली पिक्चर कंप्लीट दिखे.. मगर जब मैंने उसे पहली बार देखा तो देखता ही रह गया...'बहरहाल, अब देखना यह है कि ऋतिक यहीं संतोष करेंगे या बेटी की उम्मीद में आगे भी कुछ मेहनत करेंगे...
(कर्टेसी: दट्स हिन्दी)

Friday, May 2, 2008

सत्यजीत रे की ‘पाथेर पांचाली’ रंग मे आनेवाली है

महान फिल्मकार सत्यजीत रे का आज (2 मई) जन्म दिवस है। यह खेद का विषय है कि उनके जन्म दिवस पर उनकी कालजयी फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ को रंगीन करने की साजिश रची जा रही है। ‘पाथेर पांचाली’ देश की सांस्कृतिक विरासत है और इसके साथ छेड़छाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं देना चाहिए। इस फिल्म की खूबसूरती और गरिमा इसके श्वेत-श्याम होने में है। भूषण बंदोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित यह फिल्म सत्यजीत रे ने पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से 1955 में बनाई थी। यह उनकी ‍पहली फिल्म थी। तीन लाख की लागत से बनी इस फिल्म ने करोड़ों रुपए कमाए हैं। विश्व में भारतीय सिनेमा की पहचान इसी फिल्म के जरिए बनी। इस फिल्म की पूरे विश्व में सराहना हुई और दुनिया के कई विश्वविद्यालयों और फिल्म संस्थानों में यह फिल्म पढ़ाई जाती है।
पैसा कमाने की नीयत
‘नया दौर’ और ‘मुगल-ए-आजम’ जैसी फिल्मों को रंगीन कर प्रदर्शित किया गया। यह देखते हुए संक्रांति क्रिएशन ने ‘पाथेर पांचाली’ को रंगीन करने का एक प्रस्ताव पश्चिम बंगाल सरकार को भेजा है क्योंकि फिल्म के अधिकार उसी के पास हैं। इस कंपनी ने एक मिनट का डेमो भी तैयार किया है। सत्तर लोगों की टीम इस वर्ष के अंत तक इस फिल्म को रंगीन बना देगी। संक्रांति क्रिएशन के अधिकारियों का कहना है कि इससे इस फिल्म का महत्व और बढ़ जाएगा, जबकि इसके पीछे पैसा कमाने की साजिश साफ नजर आ रही है। उनके मुताबिक सत्यजीत रे के बेटे संदीप रे ने भी इसकी इजाजत दे दी है, लेकिन संदीप रे ने जोरदार शब्दों में इसका खंडन किया है। संदीप का कहना है कि उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है।
जबर्दस्त विरोध
इस कालजयी फिल्म को रंगीन करने का विरोध शुरू हो गया है। हाल ही में एक सर्वे किया गया जिसमें 96 प्रतिशत लोगों ने इस विचार को बेहूदा बताया। कोलकाता स्थित सत्यजीत रे सोसायटी के सीईओ अरुप डे ने इसकी निंदा की है। बंगला फिल्मों के अनेक निर्देशकों ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वे सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज करवाएँगे और किसी भी हालत में इस फिल्म के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।
(कर्टेसी: वेब दुनिया)