Wednesday, May 28, 2008

रोमांचक फिल्म 'वाया दार्जिलिंग'

देश के सिनेमाघरों में 20 जून से प्रदर्शित की जाने वाली मनोवैज्ञानिक रोमांचक फिल्म 'वाया दार्जिलिंग' हनीमून पर गए एक नवविवाहित जोड़े पर केंद्रित है।हनीमून के बाद दार्जिलिंग से कोलकाता लौटते समय जोड़े में से एक अचानक गायब हो जाता है। फिल्म प्राचीन बंगाली 'अड्डा' परंपरा पर आधारित है। इसमें बरसात के मौसम में यारों की महफिल में खाने-पीने के साथ कहानी या घटना सुनाने का दौर चलता है।इस रोमांचक फिल्म की पटकथा रंजन दास व अरिंदम नंदी और संवाद अतुल सबरवाल ने लिखा है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कोलकाता और दार्जिलिंग में की गई है। इस फिल्म में के. के. मेनन, सोनाली कुलकर्णी, विनय पाठक और परवीन डबास मुख्य भूमिका में हैं। 'मोक्सी एंटरटेनमेंट' व 'नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉपरेरेशन प्रोडक्शन' निर्मित इस फिल्म के जरिए अरिंदम नंदी ने फीचर फिल्मों के निर्देशन में कदम रखा है।कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय की फिल्म सोसायटी से लंबे समय तक जुड़े रहे अरिंदम सन 1988 में बंगाल के प्रसिद्ध जोड़े नरेंद्र देव और राधारानी देवी पर वृतचित्र बना चुके हैं। बाद में भारत व अमेरिकी कंपनियों में काम करके उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते।

No comments: