Monday, May 19, 2008

यूटीवी का हालीवुड प्रजेक्त

बालीवुड के कोरपोरेट हाउसों ने अमेरिकी व यूरोपीय स्टूडियो के साथ मिलकर फिल्मों का सह-निर्माण शुरू कर दिया है। यूटीवी ने एक कदम आगे बढ़कर हालीवुड फिल्मों के निर्माण में भी उतरने की तैयारी की है। उसने एक फिल्म की शूटिंग टेक्सास में शुरू भी कर दी है।
कलाकार हीदर ग्राहम और जेनिफर कूलीज की फिल्म 'द एक्सटरमिनेटर्स' का निर्देशन सिनेमेटोग्राफर से निर्देशक बने जॉन इनवूड कर रहे हैं।यूटीवी मोशन पिक्च र्स के सीईओ सिद्धार्थ राय कपूर कहते हैं, "हमने नए मनोज नाइट श्यामलन की फिल्म 'द हेपेनिंग' के लिए 'ट्वेंटीएथ सेंचुरी फोक्स' के साथ सह-निर्माण किया है। एशिया में ऐसा पहली बार हुआ था। अब हम अमेरिका में अपना स्वतंत्र निर्माण शुरू कर रहे हैं।"बालीवुड को 'रंग दे बसंती', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'खोसला का घोसला' जैसी जबरदस्त फिल्में देने के बाद यूटीवी ने हालीवुड फिल्मों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।कपूर कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि देश के किसी भी स्टूडियो ने अब तक यूएस जाकर फिल्म बनाई होगी। यह हालीवुड व बालीवुड के छोटे बजट की फिल्मों की तरह 20 लाख डॉलर की फिल्म होगी।"कुछ महिलाओं को केंद्र में रखकर बनी 'ब्लैक कॉमेडी' (गंभीर विषयों को हास्य रूप में प्रस्तुत करना) फिल्म के बाजार के रूप में यूटीवी ने उत्तर अमेरिका को लक्ष्य बनाने का विचार किया है।वह कहते हैं, "यह निवेश बहुत बड़ा नहीं है। टेक्सास में शूटिंग के दौरान हमारे निर्माता सेट पर हमेशा मौजूद होंगे।"यूटीवी को यकीन है कि फिल्म के रिलीज होते ही अमेरिका में वह अपना भविष्य तय कर लेंगा।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

No comments: