Monday, May 26, 2008

चेन्नई विवाद में बालीवुड ने मल्लिका शेरावत के सैट है

चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के तंग कपड़े पहनने को लेकर उठे विवाद में बॉलीवुड ने उनका साथ दिया है और कहा है कि तथाकथित संस्कृति के रक्षकों को अपनी गिरेबां में झांकनी चाहिए।इस बारे में मॉडल व डांसर मलाइका अरोड़ा खान कहती हैं, "मल्लिका मीडिया का पसंदीदा विषय बन चुकी हैं। दक्षिण के तथाकथित समाज के रक्षकों को उन पर आरोप लगाने से पहले अपनी फिल्मों की ओर देखना चाहिए।"मलाइका के स्वर में स्वर मिलाते हुए अभिनेत्री दीया मिर्जा कहती हैं, "तथाकथित समाज के रक्षकों को मल्लिका के कपड़ों पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं दिया गया है। दूसरों पर आरोप लगाने से पहले उन्हें अपनी फिल्मों की ओर भी देखना चाहिए।"दरअसल, फिल्म 'दशावतारम' के ऑडियो रिलीज के मौके पर चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में बालीवुड अभिनेत्री और नृत्यांगना हेमा मालिनी भी मौजूद थीं। वह कहती हैं, "उस परिधान में मल्लिका सचमुच बेहद सेक्सी और खूबसूरत नजर आ रही थीं। बेशक कार्यक्रम के हिसाब से उनके कपड़े बेहद छोटे थे, लेकिन इस बारे में सही और गलत का फैसला मैं नहीं करना चाहती।"अभिनेत्री अमृता अरोड़ा छोटे स्कर्ट पहनने में कोई बुराई नहीं मानतीं। वह कहती हैं, "कपड़ों के कारण मल्लिका को ही हमेशा निशाना क्यों बनाया जाता है। कॉलेज और ऑफिस जाने वाली महिलाएं भी ऐसे परिधान पहनती हैं, फिर उन्हें क्यों नहीं रोका जाता?"इस बारे में थिएटर कलाकार और अभिनेत्री लिलेट दुबे कहती हैं, "हर इंसान को अपनी पसंद से अपने कपड़े चुनने और पहनने का हक है। इस मामले में दूसरों की टिप्पणियों का कारण समझना आसान नहीं है।"मिस इंडिया-यूनिवर्स 1999 व अभिनेत्री गुल पनाग को समझ नहीं आता कि दूसरों के कपड़ों को लेकर किसी को भी तकलीफ क्यों होती है? वह कहती हैं, "जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं उन्हें सबसे पहले खजुराहो की मूर्तियों से आपत्ति होनी चाहिए।"टेलीविजन रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' से चर्चित हुईं टीवी-फिल्म अभिनेत्री संध्या मृदुल कहती हैं कि लोगों को हमेशा अभिनेत्रियों के परिधानों से ही परेशानी क्यों होती है। वे अन्य महिलाओं के परिधानों पर रोक क्यों नहीं लगाते!इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
(कर्टेसी: दट्स हिन्दी)

No comments: