Thursday, May 8, 2008

अनुपम खेर की "पर्सनालिटी डेवलपमेंट" स्कूल

देश-विदेश में एक्टिंग स्कूल खोलने के बाद कलाकार व फिल्म निर्माता अनुपम खेर अब पर्सनालिटी डेवलपमेंट स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं। देश-विदेश में अनुपम ऐसे विद्यालय खोलने की योजना बना रहे हैं जहां हर उम्र के लोग आकर खुद को पहचान सकें।अनुपम ने बताया, "यह बदलाव कलाकारों के लिए नहीं है। इतना अवश्य है कि अभिनय इस कोर्स का हिस्सा है। मैंने 'आर्ट ऑफ लीविंग' को 'पावर ऑफ लीविंग' की संज्ञा दी है। साधारण लोगों को मेरा स्कूल बताएगा कि अपनी भावनाओं को दिखाने से उन्हें क्यों डरना नहीं चाहिए!"इसके लिए अनुपम डॉक्टरों, मनोचिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों और ज्योतिषियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं, जो इस काम में उनका साथ देंगे।अनुपम ने कहा, "अगले छह महीनों में पहली शाखा मुंबई और दिल्ली में खोली जाएगी। इसके बाद विश्व के अन्य शहरों में। मेरे स्कूल में सबकुछ शुरू से सीखने को मिलेगा।"उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि अपनी उपलब्धियों को लेकर हम हमेशा चिंतित रहते हैं और असुरक्षा की भावना से ग्रस्त भी?वह कहते हैं, "मैं अपने कोर्स के जरिए हर एक व्यक्ति को सुरक्षित बनाने के नुस्खे बताऊंगा ताकि अपने अंदर वे विश्वास पैदा कर सकें।"इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

No comments: