(कर्टेसी: वन इंडिया)
Saturday, April 26, 2008
"चक दे इंडिया" को मिला अमेरिका की "किंग अवार्ड"
अमेरिका के कैलिफोर्निया में यशराज फिल्मस की 'चक दे! इंडिया' को बिली जीन किंग अवार्ड से 15 अप्रैल को सम्मानित किया गया। यह अवार्ड प्रतिष्ठित टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग के नाम पर दिया जाता है।यह अवार्ड महिलाओं के खेलों वाली फिल्म के लिए दिया जाता है। इसमें भी चार श्रेणियां हैं जिसमें भारतीय महिला हाकी टीम की कहानी के लिए 'चक दे! इंडिया' को मनोरंजन श्रेणी का अवार्ड दिया गया।यशराज फिल्मस के अध्यक्ष यश चोपड़ा ने कहा कि इस फिल्म को अवार्ड मिलना बहुत सम्मान की बात है। शिमित अमीन द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान द्वारा अभिनीत इस फिल्म को दुनियाभर में सराहना मिली है।कैलिफोर्निया के बेवेरली हिल्स में 15 अप्रैल को पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ था। इस पुरस्कार को यशराज की की ओर से अमीन ने ग्रहण किया।अमीन ने कहा कि इस फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रियाएं बहुत ही अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि विदेशी विश्लेषकों और आलोचकों ने भी इस फिल्म को काफी सराहा है।इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment