Tuesday, April 15, 2008

नेगिटिव रोल्स नहीं करना चाहतीं हू: मंदिर बेडी

अभिनेत्री व टीवी एंकर मंदिरा बेदी आज अपने जीवन के 36 वसंत पूरे कर रही हैं। यह दिन वह परिवार के साथ बिताएंगी। स्टार प्लस की 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' धारावाहिक में खलनायिका का किरदार निभा चुकीं मंदिरा अब नकारात्मक भूमिकाएं नहीं करना चाहतीं।उन्होंने बताया, "हम सभी के जीवन में कुछ नकारात्मक शेड्स भी होते हैं लेकिन धारावाहिकों में या तो नकारात्मक या फिर सकारात्मक भूमिकाएं ही करने को मिलती हैं।"मंदिरा कहती हैं, "डेली सोप में एक जैसी भूमिकाएं निभाने से बेहतर मुझे एंकरिंग करना लगता है।"इन दिनों स्टार प्लस के रियलिटी शो 'जो जीता वही सुपरस्टार' में वह एंकरिंग कर रही हैं।जल्दी ही मंदिरा निर्देशक संजय झा की फिल्म 'मुंबई चकाचक' में एनजीओ के लिए कार्यरत महिला और चंद्रकांत कुलकर्णी की 'मीराबाई नॉट आउट' में क्रिकेट क्रेजी महिला के किरदार में दिखेंगी।सन 2003 और 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप के 'एक्स्ट्रा इनिंग्स' प्रसारण के दौरान अपने ब्लाउज के कारण चर्चा में रहीं मंदिरा मानती हैं कि जो महिलाएं पहले क्रिकेट नहीं देखती थीं, वह भी उनके कारण इस खेल से जुड़ गई हैं।
(कर्तेसी: वन इंडिया)

No comments: