Monday, October 29, 2007

कंगना ने मुंबई आकर सीखी गालियां











हिमाचल के एक छोटे से कस्बे की रहने वाली कंगना राणावत ने मुंबई में आकर जहां बालीवुड मे सफलता हासिल की, वहीं उसने यहां गालियां भी सीखी. इस बारे में कंगना ने बडी मजेदार बात बताई कि उसे अपने गांव में गालियां क्या होती हैं, मालूम ही नही था. मुंबई में आकर उसने यहां हरेक को गाली दे देकर बात करते ही सुना और फिर उसने भी गालियां सीख ली. हालांकि वह किसी को गाली देती नही है. कंगना ने कहा कि उसने बालीवुड की हीरोइन बनने के बारे में कभी सोचा भी नही था. वह तो जब मेडिकल की परीक्षा में फेल हो गई तो वह दिल्ली चली आई और वहां एक माडलिंग कंपनी ने उसे माडलिंग के लिये काम दिया. और जब वह माडलिंग के सिलसिले में मुंबई आई तो फिर अचानक उसे गैंगस्टर में काम मिला और वह बालीवुड की हीरोइन बन गई. लेकिन कंगना के लिये बालीवुड की राह इतनी आसान नही थी. उसके पिता उसके बालीवुड में काम करने पर आगबबूला हो गये थे. और जब वह हीरोइन बनने के बाद अपने गांव गई तो सब उसे ऐसे देख रहे थे जैसे कि वह किसी दूसरे ग्रह से आई कोई एलियन हो. कंगना ने कहा कि उसने अपने विवाह की बारे में अभी कुछ तय नही किया है लेकिन वह सोचती है कि वह जब वह 26 साल की होगी होगी तो विवाह करेगी और 27 साल की उम्र में मां बनेगी और 28 साल के उम्र में वापस काम पर आ जायेगी. वाह भई, क्या प्लैनिंग है..!

No comments: