
‘कृष’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में प्रियंका शाहरुख और रितिक की नायिका बनीं. दोनों फिल्मों का बजट बड़ा़ था, निर्देशक नामी थे, बॉक्स ऑफिस पर भी दोनों फिल्मों का प्रदर्शन ठीक था, इसके बावजूद प्रियंका के करियर में वह उछाल नजर नहीं आया, जिसकी उन्हें तलाश थी. वे चाहती हैं कि उन्हें यशराज फिल्म्स जैसे बैनर के साथ काम करने का अवसर मिले. लगता है कि ऊपर वाले ने उसकी सुन ली है. खबर है कि प्रियंका को यशराज फिल्म्स ने अपनी आगामी फिल्म के लिए साइन किया है. हालाँकि प्रियंका अपनी ओर से इस बारे में कोई बात करना पसंद नहीं करतीं. करण जौहर जैसे नामी निर्माता-निर्देशक ने भी प्रियंका को अपनी फिल्म में मौका दिया है. करण की इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए पहले ऐश्वर्या का चुनाव किया गया था. ऐश ने बाद में अज्ञात कारणों से फिल्म करने से मना कर दिया. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उनका चरित्र काफी बोल्ड था, साथ में कुछ गरमा-गरम दृश्य भी थे. ऐश्वर्या शादी के बाद इस तरह की
फिल्म नहीं करना चाहतीं. ऐश्वर्या की ना हुई और प्रियंका की किस्मत का ताला खुल गया. उन्होंने यह फिल्म फौरन लपक ली. प्रियंका को यूँ भी बोल्ड किस्म की भूमिका से कोई ऐतराज नहीं है. ‘ऐतराज’ जैसी फिल्म तो वे कर ही चुकी है. प्रियंका इस बात को केवल अफवाह बताकर खारिज कर देती है कि यह भूमिका बोल्ड है. उनका कहना है कि करण जौहर पारिवारिक फिल्म बनाने वाले निर्माता, वे क्या इस तरह की फिल्म बनाएँगे. भूमिका कैसी भी हो, प्रियंका को तो उन बैनरों की फिल्म मिल गई है, जिसकी उन्हें अरसे से तलाश थी.
फिल्म नहीं करना चाहतीं. ऐश्वर्या की ना हुई और प्रियंका की किस्मत का ताला खुल गया. उन्होंने यह फिल्म फौरन लपक ली. प्रियंका को यूँ भी बोल्ड किस्म की भूमिका से कोई ऐतराज नहीं है. ‘ऐतराज’ जैसी फिल्म तो वे कर ही चुकी है. प्रियंका इस बात को केवल अफवाह बताकर खारिज कर देती है कि यह भूमिका बोल्ड है. उनका कहना है कि करण जौहर पारिवारिक फिल्म बनाने वाले निर्माता, वे क्या इस तरह की फिल्म बनाएँगे. भूमिका कैसी भी हो, प्रियंका को तो उन बैनरों की फिल्म मिल गई है, जिसकी उन्हें अरसे से तलाश थी.
No comments:
Post a Comment