Monday, September 29, 2008

जेनिलिया डिसौजा ओउर रितेश एफैर

फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से सुर्खियों में आई अभिनेत्री जेनेलिया डी सूजा ने अभिनेता रितेश देशमुख के साथ उनके संबंधों के बारे में उड़ रही खबरो को अफवाह बताते हुए कहा कि रितेश उनके केवल अच्छे दोस्त हैं।

गौरतलब है कि जेनेलिया पहली बार रितेश के साथ ही 'तुझे मेरी कसम' फिल्म में नजर आई थीं। उसके बाद उन दोनों ने 'मस्ती' फिल्म में भी एक साथ काम किया था।

जेनेलिया ने एक साक्षात्‍कार में कहा, "मैं इन दिनों अकेली हूं। रितेश केवल मेरा दोस्त है। हमलोग कभी-कभी मिलते भी हैं लेकिन मुझे यह नहीं पता है कि रितेश के साथ मेरे संबंधों को लेकर कहां से अफवाहें उड़ी। "

जेनेलिया बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कहा, "जब मैं छोटी थी तो उस समय मैंने अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग की थी।"

हिंदी फिल्मों के अलावा जेनेलिया तमिल और तेलुगू फिल्में भी कर रही हैं। वैसे उनकी लोकप्रियता 'जाने तू या जाने ना' से ही बड़ी, इस फिल्‍म में इमरान खान उनके साथ नजर आए थे।

Thursday, September 25, 2008

नया खल नायक के के मिनान

बालीवुड की आने वाली फिल्‍म द्रोण से होगी एक नए सुपर विलन की एन्‍ट्री। इस फिल्‍म में जहा एक सुपरहीरो के अवतार में अभिषेक दिखेगे, वहीं के के मेनन होंगे सुपर विलन।
बालीवुड में इस समय कामेडी और हल्‍की फुल्‍की फिल्‍मों का दौर चल रहा है। द्रोण इस दौर को तोड़ने का प्रयास करेगी। हिंदी फिल्‍मों में पहले अच्‍छे और बुरे के बीच संघर्ष को कहानी का केन्‍द्र बनाया जाता था। द्रोण यह दौर वापस लाने का प्रयास करेगी।
अगर फिल्‍मों के इतिहास में देख्‍ो तो कर्ज ने जुदा ( प्रेम नाथ), मि। इंडिया ने मुगैम्‍बो (अमरीश पुरी), कर्मा से डा डांग (अनुपम खेर), राम लखन से बैड मैन (गुलशन ग्रोवर) जैसे खलनायको को एन्‍ट्री दी है।
अब द्रोण से भी कयास लगाया जा रहा है यह एक नए खलनायक रिज रायजदा ( के के मेनन) को स्‍थापित करेगी। इस खलनायक के गेटअप के लिए करोड़ो रूपए खर्च किए गए है।सूत्रों के अनुसार पहले इस रोल के लिए शाइनी आहूजा से बात की गयी थी, लेकिन उन्‍होंने इस रोल को ठुकरा दिया था, ताकि उनके नायक की इमेज पर आंच न आए।अब ये तो वक्‍त ही बताएगा कि बालीवुड को नया खलनायक मिल पाएगा भी या नही!

Tuesday, September 23, 2008

ऑस्कर के लिए नामांकित हुई तारे ज़मीं पर

आमिर खान ने कहा है कि ऑस्कर में भारत का नाम रोशन करने की वे पूरी कोशिश करेंगे. उनकी फ़िल्म तारे ज़मीं पर को ऑस्कर में नामांकित किया गया है.


बतौर निर्देशक 'तारे ज़मीं पर' आमिर की पहली फ़िल्म है.


मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए आमिर खान ने कहा, "दर्शकों तक व्यापक स्तर पर पहुंचने के लिए ऑस्कर समारोह एक अच्छा मौका है." उनका कहना था, "ऑस्कर या बाफ़्टा पुरस्कार ऐसे मंच हैं जहाँ से विश्व भर के दर्शकों तक पहुंच बनाई जा सकती है और भारतीय सिनेमा के बारे में लोगों को जागरुक किया जा सकता है."


विदेशी भाषा की फ़िल्म की श्रेणी में अंतिम पाँच में अब तक दो ही भारतीय फ़िल्में पहुँच पाई हैं- मदर इंडिया और लगान. पुरस्कार समारोहों के बारे में आमिर का कहना था, "पुरस्कार हासिल करना मेरे लिए कभी प्राथमिकता नहीं रही. मैने दर्शकों के लिए फ़िल्म बनाई और उनका फ़ैसला ही मेरे लिए मायने रखता है."


पिछले साल आई फ़िल्म 'तारे ज़मीं पर' बॉक्स ऑफ़िस पर काफ़ी कामयाब रही थी और आलोचकों ने भी इसे सराहा था. आमिर खान ने इस बात से इनकार किया कि वे भारतीय फ़िल्म पुरस्कारों का तिरस्कार करते हैं. उनका कहना था, "लगान को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे. मैं उम्मीद कर रहा हूँ कि तारे ज़मीं पर को भी पुरस्कार मिलेंगे. मुझे हाल ही में चेन्नई में एक पुरस्कार दिया गया था, उस समय मैं बहुत भावुक हो गया था."


आमिर खान आम तौर पर फ़िल्म पुरस्कार स्वीकार नहीं करते और न ही ऐसे समारोहों में जाते हैं. तारे ज़मी पर के संदर्भ में आमिर ने कहा कि ऑस्कर को देखते हुए उन्हें अमरीका में फ़िल्म का प्रोमोशन करना पड़ेगा,अच्छा पब्लिसिस्ट ढूँढना होगा और लॉस एजेंलेस और न्यूयॉर्क में स्क्रिनिंग आयोजित करना होगी.

आमिर का कहना था कि लगान के समय ये सब करना आसान था क्योंकि उन्होंने चार साल का ब्रेक लिया था लेकिन इस समय वे ग़जनी और थ्री इडियट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं.
(कर्टेसी: बी बी सी हिंदी)

Thursday, September 18, 2008

रिया सेन को मिलगया देवानंद की फिल्मों का चान्स

देवानंद ने अपनी फिल्म चार्जशीट में रिया सेन को एक दमदार भूमिका के लिये लिया है, देवानंद अपनी फिल्‍मों के जरिए कई सारी हिरोइनों को मौका दे चुके है। प्रतिभाशील अभिनेत्री तब्‍बू को भी देवानन्‍द ने पहली अपनी फिल्‍म के जरिए बालीवुड में आने का मौका दिया था।
देवानन्‍द रिया सेन की नानी सुचित्रा सेन और मां मुनमुन सेन तक के साथ अभिनय कर चुके हैं। अव वे रिया के साथ अभिनय करेंगे।देवानंद ने कहा कि रिया उनकी फिल्म में काम कर रही है। वह बेहद आकर्षक और सुंदर लडकी है। उसकी नानी व मां सभी बेहद सुंदर हैं। देवानंद ने कहा कि वे चार्जशीट के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दे सकते।
चार्जशीट एक रहस्यमय फिल्म है। रिया के इसमें कई अच्छे डांस सीन है। देवानंद स्वयं इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं. इसकी पंचगनी में शीघ्र शूटिंग होने वाली है।

Wednesday, September 10, 2008

दीपिका की प्रेम कहानी

पिछले दिनों दीपिका पादुकोण को अपने पूर्व प्रेमी निहार पंड्या के साथ घूमते देख लोग चौंक गए। दीपिका का निहार के साथ ऐसे समय घूमना जब रणबीर मुंबई से बाहर हों कई प्रश्नों को जन्म दे गया।
या तो दीपिका और रणबीर इतने आधुनिक हैं कि रणबीर को दीपिका का अपने एक्स-लवर निहार के साथ घूमने पर कोई ऐतराज नहीं है या फिर निहार को दीपिका पूरी तरह भूला नहीं पाई है। ये भी संभव है कि रणबीर को अपने प्यार पर बहुत ज्यादा विश्वास हो।दीपिका पादुकोण की जिंदगी में रणबीर के आने के पहले निहार पंड्या थे।
दोनों की दोस्ती मॉडलिंग के जमाने से थी। कहा तो ये भी जाता है कि दीपिका कुछ समय के लिए निहार के घर में रह चुकी हैं। ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग आरंभ होने तक दोनों के संबंध मधुर थे। इस फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं।
महेंद्रसिंह धोनी और युवराजसिंह जैसे क्रिकेट खिलाड़ियों से रोमांस करने के बाद दीपिका ने रणबीर की बाँह थामी और खुलेआम अपने प्यार का ऐलान किया। रणबीर और दीपिका को उनके परिवार वाले बेहद पसंद करते हैं।
ऐसे माहौल में दीपिका का निहार के साथ खुलेआम घूमना क्या गुल खिलाएगा, इसका पता आने वाले दिनों में चलेगा।