फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से सुर्खियों में आई अभिनेत्री जेनेलिया डी सूजा ने अभिनेता रितेश देशमुख के साथ उनके संबंधों के बारे में उड़ रही खबरो को अफवाह बताते हुए कहा कि रितेश उनके केवल अच्छे दोस्त हैं। गौरतलब है कि जेनेलिया पहली बार रितेश के साथ ही 'तुझे मेरी कसम' फिल्म में नजर आई थीं। उसके बाद उन दोनों ने 'मस्ती' फिल्म में भी एक साथ काम किया था।
जेनेलिया ने एक साक्षात्कार में कहा, "मैं इन दिनों अकेली हूं। रितेश केवल मेरा दोस्त है। हमलोग कभी-कभी मिलते भी हैं लेकिन मुझे यह नहीं पता है कि रितेश के साथ मेरे संबंधों को लेकर कहां से अफवाहें उड़ी। "
जेनेलिया बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कहा, "जब मैं छोटी थी तो उस समय मैंने अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग की थी।"
हिंदी फिल्मों के अलावा जेनेलिया तमिल और तेलुगू फिल्में भी कर रही हैं। वैसे उनकी लोकप्रियता 'जाने तू या जाने ना' से ही बड़ी, इस फिल्म में इमरान खान उनके साथ नजर आए थे।

अगर फिल्मों के इतिहास में देख्ो तो कर्ज ने जुदा ( प्रेम नाथ), मि। इंडिया ने मुगैम्बो (अमरीश पुरी), कर्मा से डा डांग (अनुपम खेर), राम लखन से बैड मैन (गुलशन ग्रोवर) जैसे खलनायको को एन्ट्री दी है।



