Tuesday, March 31, 2009
Monday, March 16, 2009
राहुल बोस की फिल्म पर रे का प्रभाव


बोस ने कहा कि रे की शैली को समकालीन मुद्दों से जोड़ते हुए सेन ने फिल्म 'द जैपनीज वाइफ' बनाई है। उन्होंने कहा, "फिल्म की कहानी काफी प्यारी है। फिल्म की शूटिंग भी अलग तरीके से की गई है।"
'जैपनीज वाइफ' एक स्कूली शिक्षक की कहानी है, जो गांव में रहता है। बोस इससे पहले भी सेन के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' और '15 पार्क एवेन्यू' में काम कर चुके हैं।

बोस की तीन अन्य फिल्में 'दोस्त दोस्त ना रहा', 'जरा जी के दिखा' और 'मुंबई चकाचक' भी प्रदर्शन के लिए तैयार है।
Subscribe to:
Posts (Atom)