Tuesday, March 31, 2009

स्ट्रैट पोस्टर्स & ट्रेलर





Official Trailer
वेंकट बुलेमोनी

Monday, March 16, 2009

राहुल बोस की फिल्‍म पर रे का प्रभाव

बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस कुछ अलग तरह की फिल्‍मों के‍ लिए जाने जाते है। उन्‍होंने हमेशा खास तरह के निर्देशको के साथ फिल्‍में की है। जिसमें अपर्णा सेन का नाम प्रमुख है।
अपर्णा के साथ राहुल की नई फिल्म 'द जैपनीज वाइफ' की बात करें तो यह एक स्‍कूल शिक्षक की कहानी पर आधारित है जो कि इसी नाम से एक किताब से ली गई है। इस फिल्‍म के बारे में राहूल बोस का कहना है कि लोगों को इसमें सत्यजीत रे की शैली का समकालीन रूप दिखाई देगा।
बोस ने कहा कि रे की शैली को समकालीन मुद्दों से जोड़ते हुए सेन ने फिल्म 'द जैपनीज वाइफ' बनाई है। उन्होंने कहा, "फिल्म की कहानी काफी प्यारी है। फिल्म की शूटिंग भी अलग तरीके से की गई है।"
'जैपनीज वाइफ' एक स्कूली शिक्षक की कहानी है, जो गांव में रहता है। बोस इससे पहले भी सेन के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' और '15 पार्क एवेन्यू' में काम कर चुके हैं।
बोस की तीन अन्य फिल्में 'दोस्त दोस्त ना रहा', 'जरा जी के दिखा' और 'मुंबई चकाचक' भी प्रदर्शन के लिए तैयार है।