जहां सभी लोग आमिर खान को पूर्णतावादी कहते है वही गजिनी फिल्म की हीरोइन आसिन का कुछ और ही मानना है। वे आमिर को पूर्णतावादी नही मानती है।आसिन कहती है कि पूर्णतावादी शब्द अपने आप में नकारात्मक है, आमिर को मेहनती, केन्द्रित और ईमानदार कहना चाहिए। वे काम के प्रति कठोर नही है बल्कि बहुत जमीनी और आराम से काम पसंद करने वालो में है।
वही आसिन आमिर के साथ गजिनी में काम करने के बाद दूसरे खान सलमान खान के साथ फिल्म लंदन ड्रीम्स में नजर आने वाली है जिसमें उनके साथ अजय देवगगन भी है।











