Monday, June 16, 2008

माइकल जैक्सन: बुरा पिता नंबर 1

इंटरनेट पर खराब पिताओं के लिए कराए गए सर्वेक्षण में पॉप स्टार माइकल जैक्सन प्रथम स्थान पर हैं।वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार, पत्नी और अजन्मे बच्चे को जान से मार डालने वाले स्कॉट पीटरसन को भी पीछे छोड़ते हुए जैक्सन ने वेबसाइट 'मैग्जिम डॉट कॉम' द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण में पहला स्थान पाया है।सबसे बुरे पांच पिताओं में जैक्सन के अलावा स्कॉट पीटरसन, मार्विन गैई सीनियर, जॉय सिम्पसन और कर्ट कोबैन के नाम हैं।

Friday, June 13, 2008

इंडिया की कस्टली फिल्म "दशावतारम"

कमल हासन अभिनीत भारत की सबसे महंगी फिल्म दशावतारम शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है।उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति प्रदान कर दी। न्यायालय ने हिंदू संगठन की इस याचिका को खारिज कर दिया कि फिल्म के प्रदर्शन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी।कुल 1.3 अरब रुपये की लागत से दो भाषाओं तमिल व तेलुगू में निर्मित इस फिल्म के एक हजार प्रिंट को सिनेमा घरों के पर्दे पर उतारा जा रहा है।फिल्म में कमल हासन ने दस किरदारों को निभाया है। विश्व में आज तक किसी भी फिल्म में किसी एक व्यक्ति ने इतने किरदार नहीं निभाए हैं।





Wednesday, June 11, 2008

'सेक्स एंड द सिटी' की पपुलारिती

अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर पिछले एक हफ्ते से टॉप पर बने रहने वाले कार्यक्रम 'सेक्स एंड द सिटी' को एनिमेशन फिल्म 'कूंग फू पांडा' ने चौथे पायदान पर पहुंचा दिया है।अमेरिका में 'कूंग फू पांडा' फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा उसकी तेजी से हो रही बिक्री से लगाया जा सकता है। यह पू नाम के एक पांडा की कहानी पर आधारित है, जो मार्शल आर्ट सीखना चाहता है।'कूंग फू पांडा' की जहां छह करोड़ डॉलर की कमाई हुई है वहीं 'सेक्स एंड द सिटी' की दूसरे हफ्ते में कमाई 2.13 करोड़ डॉलर ही हुई है। बॉक्स आफिस पर सेक्स एंड द सिटी अब चौथे पायदान पर पहुंच गई है।समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार दूसरे पायदान पर 'यू डोंट मैस विथ जोहान' है। इसमें मुख्य भूमिका में एडम सेंडलर हैं, जो एक इजरायली खुफिया एजेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं।

Monday, June 9, 2008

आमिर खान की फिल्म "गजिनी" पोस्ट पोन हुई..?

आमिर खान की फिल्म गजिनी दो अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन उसके प्रदर्शन की तारीख टलने पर तरह तरह की अफवाहें बॉलीवुड में फैल रही हैं। दो अक्टूबर को ही द्रोण, किडनेप और वांटेड डेड ओर अलिव जैसी बडे बजट की फिल्में भी लग रही हैं जिनमें अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और सलमान खान जैसे स्टार मौजूद हैं।बताया जा रहा है कि आमिर खान नहीं चाहते कि उनकी फिल्म का मुकाबला बॉलीवुड के इन दिग्गज स्टारों के साथ हो। लेकिन इस बात में कोई दम नजर नहीं आ रहा है क्योंकि आमिर अपनी फिल्म के प्रदर्शन में यह नहीं देखते कि उनकी सामने कौन सी दूसरी फिल्म प्रदर्शित हो रही है। आमिर के तारे जमीन पर और अक्षय कुमार की वेलकम साथ ही लगी थी। यह अलग बात है कि दोनो ही फिल्म सुपर हिट रही। लेकिन देखा जाये तो तारे जमीन पर ने ज्यादा कमाई की थी।एक फिल्मी पंडित के अनुसार यह कहना हास्यास्पद होगा कि आमिर ने अपनी फिल्म के प्रदर्शन की तारीख अन्य फिल्मों से मुकाबले के कारण डर कर टाला है। यदि आमिर की फिल्म दो अक्टूबर को प्रदर्शित होने के लिए तैयार हो जायेगी तो यह अन्य फिल्म निर्माताओं के लिए चिंता की बात है।हालांकि आमिर खान के साथ जो छोटी छोटी दुर्घटनायें हुई, उससे फिल्म के निर्माण में विलंब हो रहा है और दो अक्टूबर तक फिल्म प्रदर्शन करना संभव नहीं लग रहा है। यह संभव है कि आमिर की फिल्म शाहरुख खान की फिल्म रब ने बना दी जोडी़ के साथ 12 दिसंबर को प्रदर्शित हो, तब बॉलीवुड के दो महारथियों की टक्कर देखने लायक होगी।

Saturday, June 7, 2008

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का 'शिल्पाज़ योग'

नियमित रूप से संतुलित आहार, व्यायाम व योग से जुड़े रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी रविवार को 33 साल पूरे करने जा रही हैं, लेकिन आज भी उनकी उम्र 16 साल की किशोरी सी ही लगती है।बॉलीवुड में 15 साल का सफर पार कर चुकीं शिल्पा शुक्रवार को राजधानी में योग पर आधारित एक वीडियो 'शिल्पाज़ योग' के लांच के लिए पहुंची थीं।उन्होंने कहा, "योग दिमाग, शरीर और आत्मा को तंदुरुस्त रखता है। मुझे गर्दन और रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत थी। प्रशिक्षकों की देखरेख में मैंने योग करना शुरू किया और मुझे काफी लाभ हुआ।"शिल्पा ने कहा, "मैं भूखे रहकर दुबले होने में यकीन नहीं रखती। समय से खाती हूं और स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम और योग करना नहीं भूलती। इसका यह अर्थ नहीं है कि मैं हर रोज बटर चिकन और नान खाती रहती हूं। यदि आप मन, शरीर और आत्मा को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो नियमित रूप से योग करें।"पिछले साल 'इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी' (आईफा) समारोह में खास अंदाज में अपना जन्मदिन मनाने के बाद इस साल शिल्पा जन्मदिन परिवार के साथ दुबई में मनाने वाली हैं।'शिल्पाज़ योग' वीडियो में शिल्पा नजर तो आ ही रही हैं, इसका निर्माण भी उन्होंने खुद ही किया है। पहले वह इसके अंग्रेजी संस्करण में भी नजर आ चुकी हैं। वह कहती हैं, "पैसे कमाने के लिए मैंने इस वीडियो का निर्माण नहीं किया है, बल्कि अपने जुनून और योग के प्रति विश्वास को प्रशंसकों के साथ बांटने के लिए किया है।"शिल्पा अपने बैनर 'एस 2 ग्लोबल प्रोडक्शन' तले जल्दी ही एक बड़े बजट की फिल्म बना रही हैं जिसमें वह खुद अभिनय भी करेंगी। इसके अलावा फिल्म 'द मैन' में वह एक सीधी-सादी युवती का किरदार निभा रही हैं जबकि 'हनुमान' में वह सीता के किरदार में दिखेंगी।शिल्पा कहती हैं कि फिलहाल शादी का उनका इरादा नहीं है।
(कर्टेसी: दट्स हिन्दी)