Friday, February 29, 2008

बालीवुड् बाद्शा "शारुख् खान्" रेर् फॊटोस् (ग्यालरी)

Sharukh Khan Parents & His elder SisterSharukh Khan's Dad
Sharukh in sports
Sharukh and his friends
Sharukh's Cricket team
Sharukh and his friends
Sharukh Khan and his wife Gowri

Thursday, February 28, 2008

अक्षय कुमार बने सुपरहीरो

(कर्टॆसी: वॆब् दुनिया)
रितिक रोशन ने सुपरहीरो बनकर सफलता क्या हासिल की, बॉलीवुड के अधिकांश नायकों को सुपरहीरो बनने का चस्का लग गया है।
अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘एट बाय टेन’ में सुपरहीरो के रूप में नजर आएँगे। वे एक ऐसे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं जो सामने वाले व्यक्ति का दिमाग पढ़ लेता है। उसके पास कुछ ऐसी अनोखी शक्तियाँ हैं जिनके जरिए वह कठिन समस्याओं को चुटकियों में सुलझा लेता है।
खबर है कि शाहरुख खान भी अपनी आगामी फिल्म में स्पाइडरमेन की भूमिका निभाएँगे। उनके बेटे की इच्छा है कि उनके पापा स्पाइडरमेन की भूमिका निभाएँ। ज्ञातव्य है कि शाहरुख ने अपने मसल्स अपने बेटे के कहने पर ही बनाएँ हैं।
आमिर खान भी ‘गजिनी’ में अनोखी भूमिका निभा रहे हैं। वे ऐसे शख्स की भूमिका में हैं, जिसे पिछले पन्द्रह मिनट में हुए घटनाक्रम से ज्यादा कुछ याद नहीं रहता। वह अपनी डायरी में सारी बातें नोट करता है और एक हत्या का केस सुलझाता है।

Wednesday, February 27, 2008

‘जोधा अकबर’ पर विवाद से नाखुश ऐश्वर्या राय


(कर्टॆसी: वॆब् दुनिया)

‘जोधा अकबर’ में जोधा का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या राय फिल्म पर उठ रहे विवादों से नाखुश हैं।
ऐश्वर्या का मानना है कि जोधा को अकबर की पत्नी दिखाने पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए, क्योंकि पहले भी कई फिल्मों में जोधा को अकबर की पत्नी दिखाया जा चुका है।‍
फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारीकर ने फिल्म आरंभ करने के पूर्व कड़ी मेहनत की, विशेषज्ञों से सलाह ली, शोध किया और उसके बाद ही फिल्म शुरू की।
फिल्म में ऐश्वर्या राय ने राजकुमारी जोधा की भूमिका बड़े प्रभावी ढंग से निभाई है और इसके लिए उसकी भरपूर प्रशंसा हो रही है। ऐश्वर्या को उम्दा अभिनय के लिए कई बधाई संदेश मिले हैं।

Tuesday, February 26, 2008

'पाइरेट्स ऑफ़ द केरिबीन' फेम् किएरा ने खोला अपने बड़े स्तनों का राज़


(कर्टॆसि: वन् इंडिया)
किएरा नाइटली जो कि अपने सपाट स्तनों के लिए मशहूर है ने हाल ही में एक राज़ का खुलासा किया है. किएरा की हाल ही में प्रदर्शित फ़िल्म 'पाइरेट्स ऑफ़ द केरिबीन' के बारे में पूरे बाज़ार में जमकर चर्चा है.
किएरा की पहले की फिल्मों में और इस फ़िल्म में बहुत अन्तर है और इसका अंदाजा देखने वाले लगा ही सकते हैं. गौरतलब है कि किएरा के स्तन इस फ़िल्म में बहुत ही आकर्षित और बड़े लगे हैं. सभी का ये मानना था कि किएरा ने कोई सर्जेरी करवाई है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.
किएरा ने बताया कि ये उनके मेक-उप का कमाल है. उनके स्तनों पर पेंटिंग कि गई थी जिससे कैमरे के सामने उनके स्तन बड़े और आकर्षक लग सकें. इसके लिए उन्हें करीबा आधा घंटा लगता था.
किएरा को इस बात की खुशी है कि बगैर सर्जेरी के ही वो इतनी आकर्षक दिख रही हैं.

Tuesday, February 5, 2008

बिपाशा बसू बिकनी नहीं पहनेगी

बिपाशा बासु ने फ़िल्म धूम 2 में बिकनी पहनकर लोगों को मज़े लेने का खूब मौका दिया था. दोबारा इस तरह के कपड़े पहनकर क्या बिपाशा और प्रसिद्धि पाना चाहेंगी?
इसके जवाब में बिपाशा का कहना है कि मैंने एक बार कोई काम कर लिया लेकिन अब दोबारा नहीं करना चाहूंगी. बिकनी पहनने के लिए पूरा शरीर एकदम फिट होना ज़रूरी है. एक एक इंच का हिसाब रखना पड़ता है.
और सबसे बड़ी बात जब आप बिकनी पहनते हो तो आपका ध्यान एक्टिंग पर कम और अपने शरीर पर ज़्यादा होता है. बिपाशा ने तय कर लिया है अब वो बिकनी तभी पहनेंगी जब वो छुट्टियों पर जाएँगी. वरना नहीं.

Monday, February 4, 2008

अमर् प्रेम् कहानी "जोधा अक्बर्" (Exclusiv stills)









दोस्त् दोस्त् आ रहा....:डिपीक पाडूकोणॆ, ऱानाबिऱ् कापुऱ्


(कर्टॆसी: वॆब् दुनिया)
बालीवुड में कब किसके रिश्ते बन के टूट जायेंगे या टूट के बन जायेंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता. रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोड के बीच पहले अच्छा खासा रोमांस चल चल रहा था लेकिन थोडे समय बाद ही दोनो में मनमुटाव हो गया. दीपिका का इसके बाद क्रिकेटर युवराज से जहां जबरदस्त रोमांस शुरु हुआ, वहीं रणवीर का नाम सोनम कपूर और इसके बाद फैशन डिजायनर नंदिता महतानी के साथ नाम जोडा जा रहा है.
लेकिन बालीवुड के सूत्रों के अनुसार दीपिका औए रणवीर में अब फिर से दोस्ती हो गई है. वे दोनो पिछली बातें भुलाकर फिर से दोस्त बन चुके हैं. रणवीर कपूर और दीपिका दोनो इस समय बालीवुड के हाट सितारे बने हुए हैं. रणवीर कपूर के साथ काम करने के लिए बालीवुड की कई टाप की हीरोइनें बेताब हैं, वहीं दीपिका भी बडे बडे अभिनेताओं के साथ फिल्में कर रही है.
बालीवुड के कई निर्माता निर्देशक रणवीर और दीपिका को अपनी फिल्म में लेने के इच्छुक हैं और यही कारण है कि दोनो के बीच अगर संबध खराब रहे तो इसका असर उनकी फिल्मों में पड सकता है. दोनो अपना हाल करीना और शाहिद कपूर की तरह नहीं करना चाहते हैं.
ज्ञात हो कि करीना और शाहिद की फिल्म जब वी मेट सुपर हिट हुई है लेकिन करीना ने शाहिद के साथ अपने प्रेम संबध समाप्त कर छोटे नवाब सैफ अली खान से रोमांस तो शुरु किया लेकिन इसका असर करीना और शाहिद की जोडी वाली फिल्मों पर पड गया. कई निर्माता निर्देशक दोनो को अपनी फिल्म में लेना तो चाहते हैं लेकिन दोनो के बीच बिगडे हुए संबंध को देखकर फिल्म में एक साथ लेने पर हिचक रहे हैं. यही वजह है कि रणवीर और दीपिका ने वापस दोस्ती.

Saturday, February 2, 2008

‘रामा रामा क्या है ड्रामा’ पति-पत्नी का ड्रामा

(Courtesy:Web Dunia)

पति-पत्नी का रिश्ता खट्टा-मीठा रहता है और उनमें अक्सर नोक-झोंक होती रहती है। इस रिश्ते को आधार बनाकर हास्य फिल्म ‘रामा रामा क्या है ड्रामा’ बनाई गई है। यह विषय ऐसा है जिसमें हास्य की भरपूर गुँजाइश है, लेकिन इस फिल्म में इसका लाभ नहीं लिया गया है।
फिल्म में कहानी नाममात्र की है। कहानी के अभाव में फिल्म का हास्य प्रभावशाली नहीं है। छोटे-छोटे चुटकुले गढ़े गए हैं जिनके सहारे फिल्म आगे बढ़ती है। जरूरी नहीं है कि हर दृश्य पर हँसी आए, लेकिन कुछ दृश्यों पर हँसा जा सकता है।
निर्देशक ने फिल्म को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन सशक्त पटकथा के अभाव में यह प्रयास बेकार गया है। कई दृश्यों में संवाद इतने कम हैं कि एक छोटे संवाद को खींचकर कलाकार को दृश्य लंबा करना पड़ता है।
कलाकार भी इतने दमदार नहीं है कि वे अपने अभिनय के बल पर इस कमजोरी को छिपा लें। राजपाल यादव चरित्र कलाकार के रूप में तो ठीक लगते हैं, लेकिन नायक बनकर फिल्म का भार ढोने की क्षमता उनमें नहीं है।संतोष (राजपाल यादव) अपने पड़ोसी खुराना (अनुपम खेर) के कहने पर शांति (नेहा धूपिया) से शादी कर लेता है। शादी के बाद शांति को वह वैसा नहीं पाता जैसे कि उसने सपने देखे थे और इस वजह से उनमें झगड़ा शुरू हो जाता है।
संतोष का बॉस प्रेम (आशीष चौधरी) भी अपनी पत्नी खुशी (अमृता अरोरा) से खुश नहीं है। इसके बावजूद वह अपनी पत्नी को बेहद चाहता है और दुनिया के सामने ऐसे पेश आता है जैसे वह बेहद खुश हैं। उधर संतोष को दूसरों की बीवी ज्यादा अच्छी लगती है। कुछ गलतफ‍हमियाँ दूर होती हैं और सुखद अंत के साथ फिल्म समाप्त होती है।
संतोष और शांति की लड़ाई सतही लगती है क्यों‍कि बिना ठोस कारण के वे लड़ते रहते हैं। ऐसा लगता है कि दर्शकों को हँसाने के लिए उन के बीच लड़ाई करवाई जा रही है। संतोष को शांति के मुकाबले ज्यादा संवाद और फुटेज ज्यादा दिए गए हैं, जिससे उनके बीच का संतुलन बिगड़ गया है।
राजपाल यादव ने अपने अभिनय में कुछ नया करने की कोशिश नहीं की है। जैसा अभिनय वे हर फिल्म में करते हैं, उसी अंदाज में वे यहाँ भी हैं। आँखें बंदकर चेहरे को हथेली से ढँकने वाली अदा इस फिल्म में उन्होंने जरूरत से ज्यादा दोहराई है। वे संतोष की भूमिका के लायक भी नहीं है क्योंकि जो भूमिका उन्होंने निभाई है उसके लिए कम उम्र का अभिनेता चाहिए था।नेहा धूपिया इस फिल्म की सबसे बड़ी स्टार है, लेकिन उन्हें काफी कम फुटेज दिया गया है। उनके ग्लैमर का भी कोई उपयोग नहीं किया गया। अभिनय अभी भी नेहा की कमजोरी है। यही हाल अमृता अरोरा और आशीष चौधरी का भी है। आश्चर्य तो तब होता है जब अनुपम खेर जैसा अभिनेता भी घटिया अभिनय करता है।
शीर्षक गीत के अलावा नेहा पर फिल्माया गया एक गीत अच्छा है। नेहा पर फिल्माए गए गीत की कोरियोग्राफी में उम्दा है। संपादन बेहद ढीला है, लेकिन रिक्शे के मीटर डाउन करने वाले दृश्य में संपादक ने कल्पनाशीलता दिखाई है।

निर्माता : रंजन प्रकाश - सुरेन्द्र भाटिया
निर्देशक : एस. चंद्रकांत
संगीत : सिद्धार्थ सुहास
कलाकार : नेहा धूपिया, राजपाल यादव, अमृता अरोरा, आशीष चौधरी, अनुपम खेर, रति अग्निहोत्री

Friday, February 1, 2008

विक्टोरिया बेकहम ने टी-शर्ट पर दिया न्यूड फोटो


(कर्टॆसी:वॆब् दुनिया)
डेविड बेकहम की पत्नी विक्टोरिया बेकहम ने स्किन कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक अभियान में अपना सहयोग दिया है. इसके लिए उन्होंने टी-शर्ट पर अपना न्यूड फोटो दिया है.
इस अभियान में बेकहम भी अपनी पत्नी का पूरा सहयोग कर रहे हैं. हाल ही में डेविड को वही टी-शर्ट पहने देखा गया है. विक्टोरिया का इस बारे में कहना है कि उनके तीन बेटे हैं और वो चाहती हैं कि वो इस बीमारी से दूर रहे.
दोनों बेकहम पति-पत्नी इस अभियान को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं.